हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों में जोश नजर आया
तिजारा। तिजारा विधानसभा क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को भिवाड़ी, गैलपुर, टपूकड़ा और तिजारा में भव्य तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के साथ तिरंगा रैली में शामिल हुए।
विधायक महंत बालक नाथ योगी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के असंख्य बलिदानियों के सम्मान में यह अभियान प्रारंभ किया है। तिरंगा प्रत्येक भारतीय का सम्मान और गौरव है, जो हमारे साहस, शौर्य, वीरता, बलिदान, शांति, धर्म, समृद्धि, एकता और अखंडता का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि आज जब देश पहलगाम जैसे आतंकी हमलों और ऑपरेशन सिंदूर जैसी सफल कार्रवाइयों के जरिए देशविरोधी ताकतों को करारा जवाब दे रहा है, तो इसके पीछे प्रधानमंत्री मोदी जी की सशक्त सोच और राष्ट्रवादी विचारधारा का योगदान है। हर घर तिरंगा अभियान ने न केवल हर नागरिक को राष्ट्र से जोड़ा है, बल्कि स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी प्रेरित किया है।
महंत बालक नाथ योगी ने कहा कि आज़ादी हमें असंख्य बलिदानों के बाद मिली है। इसलिए अमर शहीदों और क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम जाति-पांति, धर्म-पंथ से ऊपर उठकर राष्ट्र के नव-निर्माण में अधिकतम योगदान दें। उन्होंने सभी नागरिकों से इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और देश की एकता व अखंडता के लिए निरंतर कार्य करने का आह्वान किया।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c
इसी तरह की रोमांचक स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html