More
    Homeराजस्थानजयपुरनेक कमाई फाउंडेशन के कार्यों की राज्यपाल ने की सराहना

    नेक कमाई फाउंडेशन के कार्यों की राज्यपाल ने की सराहना

    जयपुर में राज्यपाल से मिला नेक कमाई फाउंडेशन प्रतिनिधिमंडल, समाजसेवा को बताया प्रेरणादायक

    मिशनसच न्यूज, जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने अलवर की समाजसेवी संस्था नेक कमाई फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की। शनिवार को फाउंडेशन का एक प्रतिनिधिमंडल जयपुर स्थित लोक भवन पहुंचा, जहां राज्यपाल से भेंट कर संस्था की सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी गई। प्रतिनिधिमंडल में नेक कमाई फाउंडेशन के मुख्य कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा, ललित बेनीवाल, डॉ. आशुतोष शर्मा, धर्मेंद्र अदलक्खा एवं कपिल रस्तोगी शामिल रहे।

    इस अवसर पर मुख्य कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने राज्यपाल को अलवर की प्रसिद्ध कलाकंद मिठाई भेंट की और इसके बारे में जानकारी दी। वहीं ललित बेनीवाल द्वारा सतपाल जी महाराज का साहित्य भी राज्यपाल को भेंट किया गया।

    राज्यपाल को बताया गया कि नेक कमाई फाउंडेशन ने अपने चार वर्ष के सेवा कार्यकाल में अब तक 321 कन्यादान कार्यक्रम आयोजित किए हैं, जिनके माध्यम से गरीब व जरूरतमंद परिवारों की बेटियों का विवाह सम्पन्न कराया गया। इन आयोजनों से अनेक परिवारों को राहत मिली है तथा बेटियों की शादी हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं।

    राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने नेक कमाई फाउंडेशन के सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए इसे राजस्थान में सामाजिक परिवर्तन की दिशा में प्रेरणादायक पहल बताया। उन्होंने संस्था को समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण बताते हुए इसके सेवा कार्यों को और विस्तार देने का आह्वान किया।

    राज्यपाल ने कहा कि नेक कमाई फाउंडेशन का कार्य समाज के कमजोर वर्गों को सहारा देने की दिशा में अत्यंत सराहनीय है। कन्यादान कार्यक्रम न केवल गरीब बेटियों का भविष्य संवार रहा है, बल्कि समाज में एकजुटता और करुणा का संदेश भी दे रहा है। उन्होंने संस्था को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

    फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने राज्यपाल द्वारा मिले प्रोत्साहन को सेवा कार्यों को और गति देने वाला बताया।

    मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
    https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1

    अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क

    https://missionsach.com/category/india

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here