अलवर जिले के मिर्जापुर गांव में पंडित दीनदयाल अंत्योदय संबल शिविर में श्मशान घाट के लिए वर्षों पुरानी रास्ते की समस्या का मौके पर निस्तारण। राजस्व विभाग ने शिविर में ही प्रस्ताव बनाकर उच्च स्तर पर भेजा। ग्रामीणों ने जताया सरकार का आभार।
अलवर। अलवर जिले की मालाखेडा तहसील की ग्राम पंचायत जमालपुर में आज पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर आयोजित हुआ जिसमें मिर्जापुर के ग्रामीणों की श्मशान घाट के लिए रास्ता दिए जाने की परिवेदना पर राजस्व विभाग की टीम ने हाथों-हाथ प्रकरण पर संज्ञान लेकर रास्ते के लिए प्रस्ताव तैयार कर उच्च स्तर पर प्रेषित किया।
ग्राम मिर्जापुर के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में श्मशान घाट का रास्ता नहीं होने के कारण ग्रामीणों को वर्षों से काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। उन्होंने बताया कि जब ग्राम पंचायत में शिविर के आयोजन की सूचना मिली तो श्मशान घाट के लिए रास्ता मिलने की उम्मीद जगी। इस पर सभी ग्रामीण शिविर में पहुंचे जहां राजस्व विभाग की टीम को रास्ते की परिवेदना दी गई। इस पर राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा शिविर में मौके पर ही रास्ते के प्रस्ताव बनाकर उच्च स्तर पर प्रेषित कर दिया। उन्होंने कहा कि रास्ते की परिवेदना पर प्रशासन द्वारा तुरन्त संज्ञान लेने से सभी ग्रामीण बहुत खुश हैं, इसके लिए सभी ग्रामवासी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हैं, जिन्होंने आमजन के मौके पर काम कराने के उद्देश्य से अभिनव पहल करते हुए अंत्योदय शिविर का आयोजन कराया।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c