More

    पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडा

    अलवर जिले में पंडित दीनदयाल अंत्योदय संबल पखवाड़ा के शिविर में काश्तकार अरसद की वर्षों पुरानी जमाबंदी त्रुटि को मिनटों में ठीक किया गया। शिविरों में आमजन को मिल रही त्वरित राहत।

    अलवर। आमजन को गांव-गांव जाकर राहत पहुंचाने के उद्देश्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडा के अंतर्गत अलवर जिले में लगाए जा रहे शिविर आमजन के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम कर रहे हैं। इसी कडी में  अलवर जिले की नौगांवा तहसील की ग्राम पंचायत रघुनाथगढ में आयोजित शिविर में अरशद के जमाबंदी रिकॉर्ड को दुरूस्त कर मौके पर ही राहत मिली।
    लाभार्थी अरसद ने बताया कि जमाबंदी रिकॉर्ड में स्वयं के नाम व पिता के नाम के मध्य पुत्र दर्ज नहीं होने से काफी परेशानी हो रही थी, जिससे कोई भी काम नहीं हो पा रहा था। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के माध्यम से पता चला कि 2 जुलाई को ग्राम पंचायत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडे के अंतर्गत शिविर लगाया जा रहा है जिसमें राजस्व रिकॉर्ड, जमाबंदी आदि में होने वाली त्रुटियों को सही किया जाने का काम होगा। शिविर में आने पर जब राजस्व विभाग के अधिकारियों को मेरी जमाबंदी में मेरे व पिता के नाम मध्य पुत्र जोडने के लिए अवगत कराया , तब अधिकारियों ने रिकॉर्ड का अवलोकन कर मौके पर ही जांच की तथा अरशद ममरेज के स्थान पर अरसद पुत्र ममरेज शुद्ध करके कुछ ही मिनटों में मुझे हाथों-हाथ जमाबंदी की नकल उपलब्ध कराई।
    लाभार्थी ने अरसद ने मौके पर ही कुछ मिनट में जमाबंदी रिकॉर्ड में त्रुटि दुरूस्त होने पर व हाथों-हाथ जमाबंदी की नकल मिलने पर राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडे की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।
    मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे htt

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here