More

    पर्यटन से लेकर पर्यावरण तक ,गंभीर मुद्दों पर समाधान की मांग

    गंभीर मुद्दों पर मुख्य सचिव से अलवर प्रेस क्लब ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस की अपील

    अलवर। जिला अलवर विकास की राह में कई चुनौतियों से जूझ रहा है। पर्यटन, पर्यावरण, शहरी ढांचा और सामाजिक उत्थान जैसे अहम मुद्दों पर आमजन लगातार परेशान है। इन समस्याओं के समाधान को लेकर अलवर प्रेस क्लब ने राजस्थान के मुख्य सचिव से आगे आने की अपील की है।

    प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र भारद्वाज ने पत्र लिखकर मुख्य सचिव से आग्रह किया है कि जब भी वे अलवर दौरे पर आएं, तो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करें, ताकि इन ज्वलंत मुद्दों पर खुलकर चर्चा हो सके और जनता को यह भरोसा मिल सके कि समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। पत्र में कहा गया है कि जिले की मौजूदा परिस्थितियाँ स्थानीय नागरिकों के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं और ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर संवाद बेहद आवश्यक है। प्रेस क्लब ने विश्वास जताया है कि मुख्य सचिव इस पहल पर गंभीरता से विचार करेंगे।

    मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे  https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c

    इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट                          https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here