मिशनसच न्यूज, अलवर। भारतीय स्टेट बैंक, महल चौक शाखा द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं ऊर्जा जागरूकता के अंतर्गत एक सराहनीय पहल करते हुए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, देवीजी की गली में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का नेतृत्व मुख्य शाखा प्रबंधक आशुतोष सिन्हा और ऋण अधिकारी अनिता सिंघल ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता मीणा, शिक्षकगण, पूर्व पार्षद घनश्याम सोनी, अपना घर आश्रम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक आहूजा, विद्यालय की पूर्व छात्रा एवं शाला मित्र डॉ. शालू सोनी, आकाश सोनी, तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बैंक अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों, शिक्षकों और नागरिकों को भारतीय स्टेट बैंक की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं की जानकारी देने से हुई। इसमें बचत खाता, पर्सनल लोन, कार लोन, चिल्ड्रन फंड, बैंक की डिजिटल सुविधाएं, सौर ऊर्जा कनेक्शन हेतु ऋण योजना एवं उस पर मिलने वाली सरकारी सब्सिडी जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
विद्यालय स्टाफ की ओर से दीपा प्रधान, लक्ष्मण बैरवा, संगीता गुप्ता एवं विजेंद्र सोनी ने भी बैंक से संबंधित जिज्ञासाएं रखीं जिनका समाधान अधिकारियों ने सहजता से किया। इससे विद्यालय स्टाफ और छात्राओं में वित्तीय जागरूकता के प्रति नई रुचि उत्पन्न हुई।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा – विद्यालय की पूर्व छात्रा डॉ. शालू सोनी द्वारा सभी छात्राओं को बिस्किट वितरित करना और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए विद्यालय परिसर में 15 विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाना। इस अवसर पर उन्होंने बालिकाओं को पर्यावरण के प्रति सजग रहने एवं हर वर्ष कम से कम एक पौधा लगाने की प्रेरणा भी दी।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता मीणा ने भारतीय स्टेट बैंक की टीम, डॉ. शालू सोनी एवं अन्य सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “आज का यह कार्यक्रम बालिकाओं को न केवल वित्तीय रूप से सशक्त करेगा, बल्कि पर्यावरण के प्रति भी उनकी चेतना को जागृत करेगा।”
इस प्रकार यह कार्यक्रम पर्यावरण जागरूकता और वित्तीय साक्षरता दोनों ही दृष्टिकोण से अत्यंत सफल रहा, जिसमें शिक्षा, सेवा और सत्कार्य का सुंदर समन्वय देखने को मिला।