More
    Homeराजस्थानअलवरसहेली को बचाने के लिए जान की बाजी, अजमेर में तीन किशोरियों...

    सहेली को बचाने के लिए जान की बाजी, अजमेर में तीन किशोरियों की नाडी में डूबने से हुई मौत

    Rajasthan: अजमेर जिले के गेगल थाना क्षेत्र के ऊंटड़ा गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें नाडी में डूबने से तीन किशोरियों की मौत हो गई, जबकि एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल किशोरी का इलाज अजमेर के जवाहरलाल नेहरू (JLN) अस्पताल में चल रहा है। इस घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है।

    बचाने के लिए नाडी में कूदी सहेलियां

    जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 11 बजे चार किशोरियां, सिमरन (22) पुत्री फिरोज, बिलकिश बानो (22) पुत्री कमरूद्दीन, नाजिया पुत्री बदरूद्दीन और आयशा बकरियां चराने के लिए गांव के पास स्थित नाडी के क्षेत्र में गई थीं। नाडी की पाल पर चलते समय सिमरन का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गई। अपनी सहेली को डूबता देख, बिलकिश बानो, नाजिया और आयशा उसे बचाने के लिए एक-एक कर नाडी में कूद गईं।

    3 मृत, आयशा गंभीर रूप से घायल

    इस दौरान आयशा ने चिल्लाकर मदद मांगी, जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े। ग्रामीणों ने तुरंत चारों किशोरियों को नाडी से बाहर निकाला और उन्हें जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने सिमरन, बिलकिश बानो और नाजिया को मृत घोषित कर दिया, जबकि आयशा गंभीर रूप से घायल हो गई। आयशा का इलाज शुरू किया गया है। आयशा की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    यह हादसा असंतुलन के कारण हुआ

    घटना की सूचना मिलते ही गेगल थाना पुलिस और सीओ रामचंद्र चौधरी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल के में रखवाया गया है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह हादसा असंतुलन के कारण हुआ, जब एक किशोरी के गिरने के बाद अन्य ने उसे बचाने की कोशिश की।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here