ऋण को स्वीकृत करने के लिए ली रिश्वत
मिशनसच न्यूज, भरतपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब नेशनल बैंक की भुसावर शाखा में कार्यरत एग्रीकल्चर मैनेजर भगवत प्रसाद सैनी एवं उसके रिश्तेदार सोमेन्द्र कुमार सैनी को 1 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर एसीबी चौकी भरतपुर इकाई द्वारा की गई।
एसीबी महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा पीएनबी शाखा भुसावर में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन (PMFME) योजना के अंतर्गत ऋण के लिए आवेदन किया गया था। आरोप है कि उक्त ऋण को स्वीकृत करने की एवज में एग्रीकल्चर मैनेजर भगवत प्रसाद सैनी द्वारा परिवादी से 1 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिससे परिवादी लगातार परेशान था।
शिकायत का सत्यापन होने के बाद एसीबी रेंज भरतपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री राजेश सिंह के सुपरविजन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान आरोपी भगवत प्रसाद सैनी एवं उसके रिश्तेदार सोमेन्द्र कुमार सैनी को पीएनबी बैंक भुसावर के बाहर सड़क पर परिवादी से 1,50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। बरामद राशि में 20,000 रुपये वास्तविक भारतीय मुद्रा तथा 1,30,000 रुपये डमी करंसी शामिल है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपियों से पूछताछ एवं आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क
https://missionsach.com/category/india

