महोत्सव में अनेक लोगों ने भाग लिया
मिशनसच न्यूज, अलवर । हजूरी गेट स्थित प्राचीन श्री राम रघुनाथ जी महाराज मंदिर में शनिवार, 20 दिसंबर 2025 को पोश बड़ा महोत्सव श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। मंदिर महंत पंडित विवेकानन्द शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष पोश माह में पोश बड़ा महोत्सव एवं महिला मंडली द्वारा सत्संग का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सहभागिता करते हैं।
इस अवसर पर नरसिंह हनुमान मंदिर महिला मंडली की ओर से सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग के दौरान प्रभु के मधुर भजनों का गायन किया गया तथा विश्व शांति एवं विश्व कल्याण की कामना की गई। वातावरण भक्तिमय हो उठा और श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर नजर आए।
महिला मंडली की अध्यक्ष दुर्गा देवी शर्मा के नेतृत्व में महिला सदस्यों ने पूरे श्रद्धा भाव से सत्संग में भाग लिया। सत्संग में पुष्पा देवी, मिथलेश जैमन, लता शर्मा, आशा शर्मा, सरोज देवी, रूपल सिंह, खुशी सोनी, श्रेया शर्मा, माधवी शर्मा, पिंकी शर्मा सहित अन्य महिला श्रद्धालु उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। महंत पंडित विवेकानन्द शर्मा ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में संस्कार, सद्भाव और आध्यात्मिक चेतना का संचार होता है।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क
https://missionsach.com/category/india


