More
    Homeराजस्थानअलवरप्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने की वंदे गंगा जल संरक्षण...

    प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने की वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान की समीक्षा

    रोजा का बास विद्यालय में जल संरक्षण कार्यों का निरीक्षण, 30 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय

    अलवर।
    राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री एवं अलवर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से अभियान की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    🚰 जल संरक्षण के लिए जनसहभागिता को बताया आवश्यक

    प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह अभियान जनजीवन से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है। इसलिए इसे केवल सरकारी कार्यक्रम न मानते हुए जन आंदोलन के रूप में सतत संचालित किया जाए। उन्होंने पारंपरिक जल स्त्रोतों जैसे पोखर, तालाब, कुएं, बावड़ियों आदि की साफ-सफाई और संरक्षण पर विशेष ज़ोर देते हुए जन-जागरूकता बढ़ाने की अपील की।

    🌱 30 लाख पौधे लगाने की योजना, नरेगा से तैयार होंगी नर्सरियां

    डॉ. मीणा ने ‘हरियालो राजस्थान वृक्षारोपण महाभियान’ के तहत जिले में 30 लाख से अधिक पौधे लगाने की योजना की घोषणा की। उन्होंने बताया कि नरेगा योजना के तहत 5 लाख पौधे तैयार करने वाली नर्सरियों की तरह और नर्सरियां विकसित की जाएंगी।
    उन्होंने पुलिस विभाग को भी अभियान से जोड़ने के निर्देश दिए ताकि थानों और पुलिस परिसरों में भी पौधारोपण हो सके।

    🏫 रोजा का बास विद्यालय में जल संरक्षण कार्यों का निरीक्षण

    प्रभारी मंत्री ने महात्मा गांधी विद्यालय, रोजा का बास (चांदौली) का दौरा कर वहां रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और जल संरक्षण गतिविधियों का अवलोकन किया।
    विद्यालय में दो टैंकों में लगभग 1 लाख लीटर जल संग्रहण की क्षमता है, जबकि शेष वर्षा जल पास के जोहड़ में एकत्र होगा। 7 लाख लीटर तक बरसाती पानी के संरक्षण का लक्ष्य रखा गया है।
    उन्होंने विद्यालय परिसर के बाला मॉडल, ग्रीन कैम्पस विकास, और पौधारोपण कार्यों की सराहना करते हुए अन्य विद्यालयों में भी इस मॉडल को अपनाने के निर्देश दिए।

    🏅 स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को किया जाएगा सम्मानित

    डॉ. मीणा ने निर्देश दिए कि अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों की पहचान कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाए।

    🤝 जिला प्रशासन की ओर से पीपीटी के माध्यम से दी गई प्रगति रिपोर्ट

    जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने विभागवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि जल संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों को समन्वित प्रयासों और जनभागीदारी के साथ क्रियान्वित किया जा रहा है।

    👥 बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी

    इस अवसर पर एडीएम द्वितीय योगेश डागुर, एडीएम शहर बीना महावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह, यूआईटी सचिव धीगदे स्नेहल नाना, जिला परिषद सीईओ सालुखे गौरव रवीन्द्र, डीएफओ राजेन्द्र हुड्डा, नगर निगम आयुक्त जितेन्द्र सिंह नरूका, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक पीसी मीणा, सीडीईओ महेश गुप्ता, डीईओ मनोज शर्मा सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here