More
    Homeराजस्थानअलवरप्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने की जोधावास में 'वंदे गंगा...

    प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने की जोधावास में ‘वंदे गंगा अभियान’ में शिरकत


    अलवर, ।
    अलवर जिले के प्रभारी मंत्री एवं कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को थानागाजी के गांव जोधावास में आयोजित ‘वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान’ कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से जल और पर्यावरण संरक्षण में सामूहिक सहभागिता की अपील की।

    डॉ. मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर में जल संरक्षण के लिए 20 जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य है भूजल स्तर में वृद्धि, जल स्रोतों की सफाई, परंपरागत जलाशयों का पुनरुद्धार तथा जनभागीदारी से जल जागरूकता को बढ़ाना।

    उन्होंने कहा, “पानी की हर बूंद हमारे लिए गंगा के समान है। जहां जल है, वहीं जीवन है। पेड़-पौधों के संरक्षण के बिना पर्यावरण संतुलन नहीं बन सकता। हमें वर्षा जल का संचयन कर, भविष्य की पीढ़ियों के लिए जल संसाधनों को सुरक्षित करना होगा।”

    कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने गांव में बने जोहड़ का निरीक्षण किया और कहा कि जोहड़ व तालाबों से भूजल स्तर को बनाए रखने में मदद मिलती है, अतः इनका संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने जल पूजन कर अच्छी वर्षा और प्रदेश की समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात उन्होंने बरगद का पौधा रोपकर हरित पर्यावरण का संदेश दिया।

    कार्यक्रम की एक विशेष छटा उस समय देखने को मिली जब स्थानीय महिलाओं द्वारा प्रस्तुत लोकगीतों के बीच मंत्री डॉ. मीणा सिर पर कलश रखकर नृत्य करते नजर आए। इस दृश्य ने जनसभा को उत्साह और सहभागिता से भर दिया।

    अंत में, डॉ. मीणा ने क्षेत्र के खाद-बीज विक्रेताओं को निर्देशित किया कि किसी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here