स्मार्ट मीटर का विरोध : अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन
मिशनसच न्यूज,जयपुर। सीकर रोड स्थित भारत नगर बस्ती की बिजली काटे जाने और जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जाने के प्रयासों के खिलाफ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) एवं भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बिजली विभाग के विश्वकर्मा अधिशासी अभियंता कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
भारत नगर सहित आसपास के इलाकों के लोगों में बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में व्याप्त भ्रष्टाचार, लूट-खसोट और तानाशाहीपूर्ण रवैये को लेकर भारी आक्रोश देखा गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि गरीब बस्तियों में रहने वाले लोगों के घरों की बिजली काटी जा रही है और उन पर जबरन स्मार्ट मीटर थोपे जा रहे हैं, जबकि आम जनता पहले से ही मुश्किल से अपना जीवन-यापन कर पा रही है।
प्रतिनिधिमंडल जब अपनी मांगों को लेकर अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचा तो वहां अधिकारी का व्यवहार अत्यंत आपत्तिजनक, अलोकतांत्रिक और अहंकारपूर्ण बताया गया। प्रतिनिधियों का कहना है कि ज्ञापन सौंपने और अपनी बात रखने के दौरान अधिकारी ने कुछ भी सुनने से इंकार करते हुए कहा कि “आप कौन होते हैं हमें राय देने वाले, हम जो चाहेंगे वही करेंगे।” इतना ही नहीं, प्रतिनिधिमंडल के साथ बदतमीजी भी की गई और पुलिस बुलाने की धमकी दी गई।
अधिकारी की इस हठधर्मिता के विरोध में आक्रोशित लोगों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। बिजली विभाग की कथित लूट-खसोट, भ्रष्टाचार, स्मार्ट मीटर और बिजली के निजीकरण के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए। पुलिस बुलाए जाने के बावजूद जनता का आक्रोश कम नहीं हुआ और कार्यालय के सामने विरोध सभा आयोजित की गई।
सभा को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला सचिव डॉ. संजय “माधव”, डीवाईएफआई के जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार, शहादत अली, जिला सचिव रितांश आजाद तथा भारत नगर डीवाईएफआई कमेटी के देवराज और संजू ने संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए सीपीआई(एम) के जिला सचिव डॉ. संजय “माधव” ने चेतावनी दी कि पुलिस और मुकदमों का डर दिखाकर भ्रष्ट और बददिमाग अधिकारी-कर्मचारी अपनी करतूतों से बच नहीं सकते। उन्होंने कहा कि जनता जन-आंदोलन के माध्यम से ऐसे अफसरों को सबक सिखाएगी और लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता के पैसों से पलने वाले जनसेवकों को आम जनता के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने के लिए मजबूर करेगी।
उन्होंने जनता से आह्वान किया कि किसी भी प्रकार की धमकियों से डरे बिना स्मार्ट मीटर, बिजली के निजीकरण और विभागीय दादागिरी के खिलाफ संघर्ष जारी रखा जाए। उन्होंने बताया कि इन मुद्दों को लेकर प्रदेश और देशभर में आंदोलन चल रहे हैं और आने वाले दिनों में इसे और तेज किया जाएगा।
वहीं डीवाईएफआई के जिला सचिव रितांश आजाद ने अधिशासी अभियंता के अनुचित व्यवहार और अनावश्यक रूप से पैदा किए गए तनाव की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आगे आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया जाएगा तथा जरूरत पड़ने पर धरना-प्रदर्शन सहित अन्य आंदोलनात्मक कदम भी उठाए जाएंगे।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क
https://missionsach.com/category/india


