जयपुर।राजस्थान के चुरू जिले में एक निलंबित महिला कांस्टेबल ने तीन पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता का कहना है कि यह वारदात 9 साल पहले हुई थी। एक अधिकारी ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित महिला कांस्टेबल ने इस मामले में चूरू के जिला पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। जिसके बाद बुधवार को चूरू के सिद्धमुख पुलिस थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर (पुलिस उपनिरीक्षक) सुभाष, कांस्टेबल रविंद्र और कांस्टेबल जयवीर व एक अन्य व्यक्ति विक्की के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया गया।पीड़िता बोली- 9 साल पहले हुई थी घटना
सिद्धमुख थाने के SHO इमरान खान ने घटना के बारे में बताया और कहा कि पुलिस अधीक्षक को दी अपनी शिकायत में महिला कांस्टेबल ने आरोप लगाया कि साल 2017 में जब वह सरदारपुर पुलिस स्टेशन में तैनात थी, तो इस दौरान इन चार आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। महिला ने बताया कि घटना के समय सब-इंस्पेक्टर सुभाष सरदारशहर के SHO थे और दोनों कांस्टेबल भी वहीं तैनात थे।राजस्थान आएंगे गृह मंत्री अमित शाह,3 महीने में दूसरा दौराये भी पढ़ें:राजस्थान में घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, बस-स्कॉर्पियो टक्कर में 3 की मौत निलंबित चल रही है पीड़ित कांस्टेब पुलिस अधिकारी इमरान खान ने बताया कि पीड़ित महिला कांस्टेबल अनुशासनहीनता के कारण फिलहाल निलंबित है, साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

