More
    Homeराजस्थानअलवरबी.एल. पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन

    बी.एल. पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन

    शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया

    सम्मानित शिक्षक व अतिथि
    सम्मानित शिक्षक व अतिथि

    अलवर। बी.एल. पब्लिक स्कूल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सभी शाखाओं में शिक्षक दिवस का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आर.जी. बिल्खा होटल में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती व भारतरत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुई।

    कार्यक्रम का शुभारम्भ  अशोक कुद्दल,  रवि कान्त शर्मा,  मुकेश किराड, महेन्द्र शर्मा,  मनोज बाली,  दिनेश शर्मा,  हरिकृष्ण मीणा, श्रीमती रेणु मिश्रा, श्रीमती शोभा शर्मा, श्रीमती राजेश्वरी,  सुनील बिल्खा, विश्व बिल्खा, श्रीमती सुमन बिल्खा और श्रीमती कनन बिल्खा के करकमलों से हुआ। इसके बाद सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया गया।

    इस अवसर पर बी.एल. पब्लिक स्कूल की सभी शाखाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले और बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परिणाम दिलाने वाले लगभग 90 अध्यापकों व अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान श्री अशोक कुद्दल, श्री रवि कान्त शर्मा, श्री मुकेश किराड, श्री मनोज बाली और श्री दिनेश शर्मा ने शिक्षक दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए और गुरु की भूमिका को समाज निर्माण का आधार बताया।

    कार्यक्रम की सांस्कृतिक झलकियों में श्रीमती रेणु मिश्रा द्वारा प्रस्तुत गुरुवाणी गायन ने गुरु महिमा का महत्व भावपूर्ण ढंग से व्यक्त किया। वहीं विद्यालय की छात्राएँ लाक्षा यादव व चेष्ठा जोलानिया ने अपने कविता पाठ से सभी का मन मोह लिया।

    कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के निदेशक  सुनील बिल्खा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने शिक्षकों की भूमिका को विद्यालय की सफलता का मूल स्तंभ बताते हुए कहा कि समर्पित शिक्षकों के कारण ही बी.एल. पब्लिक स्कूल की सभी शाखाएँ निरंतर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर हैं।

    मंच संचालन का दायित्व भी निदेशक  सुनील बिल्खा ने ही निभाया। कार्यक्रम के दौरान पूरे माहौल में गुरु-शिष्य परंपरा की गरिमा और उत्साह झलकता रहा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here