More

    जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने पूछा-बताओ जुकरबर्ग-कूक कितना निवेश कर रहे हो

    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया ने व्हाइट हाउस में टेक इंडस्ट्री के दिग्गजों को डिनर पर बुलाया। ट्रंप ने इस दावत को हाई आईक्यू लोगों का जमावड़ा बताया। इस दावत में खाने के साथ-साथ पॉलिटिक्स, इकोनॉमी, निवेश और नौकरियों पर की गई। डिनर के दौरान ट्रंप ने टेक कंपनियों के मालिकों और सीईओ से पूछा कि वे अमेरिका में कितना निवेश कर रहे हैं। इस पर मेटा के मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि वे अमेरिका में 600 बिलियन डॉलर निवेश करने जा रहे हैं।
    इसके बाद ट्रंप एप्पल के सीईओ टिम कूक की ओर मुखातिब हुए। उन्होंने टिम कूक से पूछा और टिम…एप्पल अमेरिका में कितना पैसा लगाएगा? क्योंकि मुझे पता है कि यह बहुत ज़्यादा होने वाला है और आप जानते ही हैं, आप कहीं और थे, और अब आप सचमुच बड़े पैमाने पर वापस लौट रहे हैं। आप कितना पैसा लगाएंगे? इस पर कूक ने कहा कि वे अमेरिका में 600 बिलियन डॉलर निवेश करने जा रहे हैं। 
    ट्रंप ने आगे कहा कि 600 अरब डॉलर, बढ़िया है, बहुत सारी नौकरियां आएंगी। हमें ऐसा करके बहुत गर्व हो रहा है। आपका धन्यवाद, मैं इसकी सराहना करता हूं। ट्रंप की डिनर पार्टी में एलॉन मस्क को नहीं बुलाया था इसके बाद ट्रंप गूगल के सुंदर पिचाई से बात की और उनसे पूछा कि वे कितना पैसा लगा रहे हैं। पिचाई ने कहा कि हम 100 बिलियन डॉलर से काफी ऊपर है। अगले दो सालों में अमेरिका में यह 250 बिलियन डॉलर हो जाएगा। इस पर ट्रंप ने कहा कि बहुत बढ़िया। हमें आप पर गर्व है। शुक्रिया, ढेर सारी नौकरियां पैदा होंगी।
    फिर अमेरिकी राष्ट्रपति ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला से पूछा कि उनकी कंपनी कितना पैसा अमेरिका में लगा रही है। ट्रंप की पार्टी में सोशल कैपिटल के फाउंडर चमठ पालीहपतिया अपनी पत्नी के साथ अमेरिका के लिए अपना निवेश प्लान बताते हुए सत्या ने कहा कि इस साल हम संयुक्त राज्य अमेरिका में करीब 75 से 80 अरब डॉलर के करीब निवेश करेंगे। ट्रंप ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ को भी थैंक्यू कहा।
    व्हाइट हाइस के स्टेट डाइनिंग रूम में जमी टेक दिग्गजों की इस बैठक का सबसे हैरान करने वाला पहलू था कि इस डिनर पार्टी से दुनिया के सबसे अमीर और टेक दुनिया के टायकून एलन मस्क का गायब रहना। कभी ट्रंप के खास मित्रों में शामिल रहने वाले मस्क और डोनाल्ड के संबंध अब बिगड़ गए हैं और दोनों एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहा रहे हैं। 
    इस डिनर में ट्रंप ने मस्क के विरोधी और टेक दुनिया के दूसरे बड़े बिजनेसमैन ओपन एआई के सीईओ सैम अल्टमैन को बुलाया और उन्हें काफी तरजीह दी। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में आयोजित टेक डिनर में भारतीय मूल के सीईओ का जलवा रहा। इनमें माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ के सत्या नडेला, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोन टेक्नोलॉजीज के सीईओ संजय मेहरोत्रा, टिबैको के चेयरमैन और पैलंटिर के सीटीओ श्याम शंकर शामिल थे।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here