अलवर शहर में बेरोजगारों की मांगों को लेकर एक युवक ने वन मंत्री संजय शर्मा के निवास के बाहर स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर करीब तीन घंटे तक प्रदर्शन किया
मिशन सच न्यूज़, अलवर। अलवर शहर में शुक्रवार को बेरोजगारों की मांगों को लेकर बड़ा हंगामा देखने को मिला। एक युवक ने वन मंत्री संजय शर्मा के निवास के बाहर स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर करीब तीन घंटे तक प्रदर्शन किया। सूचना पर तहसीलदार, पुलिस प्रशासन और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुँची और समझाइश के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा।

धरना की अनुमति न मिलने पर चढ़ा टंकी पर
हंगामा करने वाले युवक हैदर अली (सामाजिक कार्यकर्ता व आरटीआई एक्टिविस्ट) का कहना है कि वह बेरोजगार युवाओं की मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना देना चाहता था। इसके लिए उसने कई बार प्रशासन से अनुमति मांगी, लेकिन बार-बार आवेदन करने के बावजूद अनुमति नहीं दी गई। इसके विरोध में उसने पानी की टंकी पर चढ़कर अपनी आवाज बुलंद की।
खाली पदों पर भर्ती की मांग
हैदर अली ने बताया कि उन्होंने आरटीआई के जरिए जानकारी ली, जिसमें सरकारी विभागों में बड़ी संख्या में पद खाली पाए गए। “जब इतनी बड़ी संख्या में पद खाली हैं, तो फिर बेरोजगारों को रोजगार कैसे मिलेगा?” उन्होंने कहा।
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि खाली पदों पर जल्द भर्ती की जाए, ताकि लोगों के काम समय पर हो सकें और युवाओं को रोजगार मिले।
प्रशासन और पुलिस ने समझाइश कर उतारा नीचे
तहसीलदार रश्मि शर्मा ने बताया कि सूचना पर टीम मौके पर पहुँची और युवक से बातचीत की। समझाइश के बाद युवक करीब तीन घंटे बाद नीचे उतरा। इसके बाद पुलिस उसे संरक्षण में अपने साथ ले गई।
हैदर अली ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में उन्हें धरना देने की अनुमति दी जाएगी।
वन मंत्री के घर के सामने रहा जमावड़ा
यह पूरा घटनाक्रम वन मंत्री संजय शर्मा के निवास के ठीक सामने हुआ। करीब तीन घंटे तक यहां प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस और बड़ी संख्या में युवा व स्थानीय लोग जमा रहे।


