अलवर में श्रमदान का नजारा: केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव बने हेल्पर, वन मंत्री संजय शर्मा ने चलाया ऑटो टिप्पर
मिशन सच न्यूज़, अलवर।
भाजपा के सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को अलवर शहर के बाजार क्षेत्र में आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में स्वच्छता का अनोखा दृश्य देखने को मिला। प्रदेश के वन मंत्री संजय शर्मा ऑटो टिप्पर चलाते नजर आए, जबकि उनके साथ केंद्रीय मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव हेल्पर की भूमिका में दिखे। लोगों ने उत्साह से इस टिप्पर में कचरा भी डाला।
भूपेंद्र यादव ने मौके पर कहा कि “सफाई कार्य ईश्वर को प्राप्त करने का सबसे सरल मार्ग है। यह केवल सफाई कर्मियों का ही नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।” उन्होंने शहरवासियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
कांग्रेस पर तीखा प्रहार
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि “देश पर 55 साल तक राज करने वालों ने लोगों से सिर पर मैला ढुलवाने का घृणित काम कराया। आजादी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान के जरिए शौचालय बनवाकर इस प्रथा को खत्म किया और लाखों लोगों का जीवन बदला।”
विकसित भारत का विज़न
भूपेंद्र यादव ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सामान्य परिवारों के बच्चों में नेतृत्व क्षमता (लीडरशिप) विकसित करना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि अलवर में होने वाले सांसद खेल उत्सव में खेल प्रतिभाओं को चुनने के लिए साई के विशेषज्ञ बुलाए जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार “यंग लीडर डायलॉग” शुरू कर रही है, जिसके तहत अच्छे विचार रखने वाले बच्चों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं संवाद करेंगे।
देश को चाहिए लाखों युवा नेता
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में देश को बेहतर इंजीनियर, डॉक्टर और नेताओं की आवश्यकता है। “विकसित भारत के निर्माण के लिए हर कोने से लाखों नौजवानों का आगे आना जरूरी है।”