More
    Homeराजस्थानभरतपुरभरतपुर के 291 वें स्थापना दिवस पर लोहागढ़ विकास परिषद ने प्रकाशित...

    भरतपुर के 291 वें स्थापना दिवस पर लोहागढ़ विकास परिषद ने प्रकाशित की स्मारिका

     

    जयपुर,। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने भरतपुर के 291 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्‍य में प्रकाशित स्मारिका का सोमवार को यहां विधान सभा में विमोचन किया। श्री देवनानी ने ब्रजभाषा के वरिष्‍ठ साहित्‍यकार श्री गोपाल लाल गुप्‍ता द्वारा लिखित पुस्‍तक महाभारत भाग दो का भी विमोचन किया। श्री देवनानी ने स्‍मारिका और पुस्‍तक प्रकाशन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है।

    भरतपुर जिला शासन – प्रशासन, मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री की थीम पर आधारित स्‍मारिका में केंद्र एवं राज्य में मंत्री रहे जनप्रतिनिधिगण सहित उच्च न्यायालय, सेना, पुलिस, प्रशासन, वन एवं विदेश सेवा में उच्च पदों पर रहे भरतपुर जिले के मूल निवासियों का संक्षिप्त परिचय संकलित किया गया है। ऐतिहासिक खानवा युद्ध के प्रतिशोध में बीकानेर का राती घाटी युद्ध, श्री राम मंदिर एवं बंसी पहाड़पुर के पत्थर संपदा का अंनूठा इतिहास, डॉक्टर रांगेय राघव के साहित्य सृजन, ईआरसीपी परियोजना इत्यादि आलेखों का भी स्मारिका में समावेश किया गया है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री गुलाब बत्रा, महासचिव डॉ. प्रदीप चर्तुवेदी, कोषाध्यक्ष श्री गोपाल गुप्ता, संपादन मण्‍डल के सदस्‍य, श्री विनोद गेरा, श्री राजेंद्र राज, श्री जगदीश गुप्ता, श्री हरेन्‍द्र चीमा और श्री अजय नागर उपस्थित थे। स्मारिका के मुख्य पृष्ठ पर लोहागढ़ दुर्ग एवं सुजान गंगा नहर तथा केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का चित्र है। स्‍मारिका में मुख्यमंत्री पद और भरतपुर के संदर्भ में श्री जगन्नाथ पहाड़िया एवं श्री भजनलाल शर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को रेखांकित किया गया है। आरंभ में परिषद के पदाधिकारीयो ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र से विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी का स्वागत किया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here