मनमोहिनी दीदी के सद्गुणों से भरे जीवन की प्रेरणादायी झलक प्रस्तुत की अतिथियों ने
भरतपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, भरतपुर की ओर से संस्था की अति. मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी ब्र. कु. मनमोहिनी दीदी जी की 42वीं पुण्यतिथि श्रद्धा व सम्मानपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीए अभिषेक गोयल रहे, जबकि अध्यक्षता ब्र. कु. कविता दीदी, सह प्रभारी आगरा सब जोन ने की।
कार्यक्रम में पूर्व संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग भ्राता योगेंद्र सिंह, सेवानिवृत्त कर्नल भ्राता तेजराम, ब्र. कु. प्रवीणा बहन, ब्र. कु. पावन बहन, ब्र. कु. जागृति बहन सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
ब्र. कु. कविता दीदी ने अपने उद्बोधन में मनमोहिनी दीदी जी के तपस्वी जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि—
“वे धनाढ्य परिवार से होने के बावजूद पूर्ण रूप से सेवा और साधना के लिए समर्पित रहीं। उनके भीतर एक अद्भुत परख शक्ति थी। जैसे कोई वैद्य नाड़ी देखकर रोग जान लेता है, वैसे ही दीदी किसी व्यक्ति के चेहरे, व्यवहार या थोड़ी-सी बातचीत से ही उसकी आध्यात्मिक समस्याओं को समझ जाती थीं और समाधान भी बताती थीं।”
सभी अतिथियों ने भी दीदी जी के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए उनके सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर मनमोहिनी दीदी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के अंत में सभी को ईश्वरीय साहित्य, स्मृति-सामग्री एवं प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर ब्र. कु. नंदिनी बहन, सुभाष गोयल, गजेंद्र, दीपक, सुभाष लोहिया, महेश, रणवीर, जयसिंह, गुलाब, प्रेम, राधा, वीना, शिवानी सहित सैकड़ों श्रद्धालु भाई-बहन उपस्थित रहे।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c