More
    Homeअति वर्षा की चेतावनी: 29 और 30 जुलाई को अलवर व...

    अति वर्षा की चेतावनी: 29 और 30 जुलाई को अलवर व खैरथल जिलों में विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

    अतिवर्षा की चेतावनी ,अवकाश घोषित

    अलवर, खैरथल, किशनगढ़बास।    जिले में मौसम विभाग द्वारा अति वर्षा की चेतावनी जारी किए जाने के बाद जिला अलवर कलेक्टर आर्तिका शुक्ला व खैरथल कलेक्टर किशोर कुमार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 29 और 30 जुलाई को जिले के सभी कक्षा 1 से 12 तक के राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों तथा समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है।

    कलेक्टरों  ने स्पष्ट किया कि यह आदेश केवल विद्यार्थियों व आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों के लिए लागू होगा। विद्यालय एवं आंगनबाड़ी स्टाफ को पूर्ववत उपस्थित रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा।

    उन्होंने सभी संस्था प्रमुखों और आंगनबाड़ी प्रभारी कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे आदेश की पूर्ण पालना सुनिश्चित करें। आदेश की अवहेलना करने वाले के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here