More
    Homeराजस्थानअलवरभूपेंद्र यादव ने कहा विरोधियों की नकारात्मक राजनीति पर सुप्रीम कोर्ट का...

    भूपेंद्र यादव ने कहा विरोधियों की नकारात्मक राजनीति पर सुप्रीम कोर्ट का विराम, सरिस्का CTH प्रक्रिया को मिली मंजूरी

    केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा 8 फरवरी को अलवर में इंटरनेशनल टाइगर मैराथन का आयोजन होगा

    अलवर। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि लंबे समय से अटके हुए सरिस्का के क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट (CTH), लोकल सेंचुरी और इको-सेन्सिटिव जोन की कार्रवाई को भाजपा सरकार ने आगे बढ़ाया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी अब CTH की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की अनुमति मिल गई है। उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद विरोधियों के मुंह अपने आप बंद हो गए हैं।

    यादव ने बताया कि 8 फरवरी को अलवर में इंटरनेशनल टाइगर मैराथन का आयोजन होगा। इस दिन अलवर को पूरी तरह साफ किया जाएगा और स्वच्छता का संदेश भी दिया जाएगा।

    महाराजा भर्तृहरि के जंगल और सरिस्का का गौरव

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाराजा भर्तृहरि के जंगलों में CTH का मामला काफी समय से पेंडिंग था, जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद नियमों के तहत आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरिस्का में लगातार टाइगरों की संख्या बढ़ रही है, जिससे पर्यटक यहां सफारी का आनंद लेने आ रहे हैं। अब लक्ष्य है कि पर्यटक सरिस्का के साथ-साथ अलवर शहर भी आएं, जिसके लिए पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।

    अलवर रेलवे स्टेशन पर 120 करोड़ से नया भवन

    भूपेंद्र यादव ने बताया कि अलवर में 120 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे स्टेशन का नया भवन बनाया जाएगा। यह भवन बड़ा और आधुनिक होगा, जिससे यहां और गाड़ियों के ठहरने की संभावना बढ़ेगी। नवंबर में नए भवन का भूमि पूजन होने की संभावना है।

    उन्होंने कहा कि पहले स्टेशन पर केवल एक ही गेट था, लेकिन अब रेल मंत्रालय ने दूसरी ओर भी गेट खोलने की अनुमति दी है। इसके अलावा, अलवर का डेयरी संयंत्र भी पुराना हो चुका है। यहां 320 करोड़ रुपये के बजट से नया डेयरी संयंत्र लगाया जाएगा।

    स्वच्छता में सुधार और कचरे का सेग्रिगेशन

    चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अलवर को स्वच्छ रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों को इंदौर की सफाई व्यवस्था का अध्ययन करने भेजा गया था। नतीजतन, अलवर की स्वच्छता रैंकिंग 366वें स्थान से 54वें पर पहुंची।

    उन्होंने कहा कि अलवर को और स्वच्छ बनाने के लिए हर घर में कचरे का सेग्रिगेशन आवश्यक है। सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करने से निगम को निस्तारण में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि अलवर में रोज लाखों किलो कचरा निकलता है, जिसके बेहतर निस्तारण के लिए प्रशासन, यूआईटी और निगम की संयुक्त योजना बनाई जाएगी।

    देश, प्रदेश व अलवर की विशेष खबरें पढ़ने के लिए मिशनसच के लिंक पर क्लिक करें https://missionsach.com/category/india

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here