More
    Homeराजस्थानअलवरमुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के तहत शिविर आयोजित

    मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के तहत शिविर आयोजित

    ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित श्रमिकों, लोक कलाकारों व विक्रेताओं को मिलेगा वृद्धावस्था में पेंशन का लाभ

    अलवर।
    जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला के निर्देशन में सोमवार को नगर निगम कार्यालय, अलवर में मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के अंतर्गत जनहित शिविर आयोजित किया गया। योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, पथ विक्रेताओं एवं लोक कलाकारों को वृद्धावस्था में आर्थिक सुरक्षा और सामाजिक संबल प्रदान करना है।

    🧾 ई-श्रम पंजीकृत 41-45 आयु वर्ग के पात्र श्रमिक होंगे लाभान्वित

    राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. संजीव कुमार दास ने बताया कि योजना के अंतर्गत 41 से 45 वर्ष की आयु के वे श्रमिक, लोक कलाकार और पथ विक्रेता जो ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत हैं, वे पेंशन के लिए पात्र हैं।
    60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद पात्र लाभार्थियों को प्रति माह ₹3,000 की पेंशन राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।

    🏢 स्थायी हेल्प डेस्क से मिलेगा पंजीकरण में सहूलियत

    उन्होंने बताया कि राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग कार्यालय, अलवर में एक स्थायी डेडिकेटेड हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है, जिससे अन्य पात्र व्यक्ति भी योजना से जुड़ सकें।

    🎗️ रक्षा-सूत्र के साथ प्रमाण पत्र का वितरण – एक अभिनव पहल

    नगर निगम आयुक्त  जितेंद्र नरूका एवं प्रशिक्षु आईएएस सुश्री ऐश्वर्या प्रजापति ने उपस्थितजनों को योजना की विस्तार से जानकारी दी।
    शिविर की एक विशेष पहल के रूप में योजना से लाभान्वित होने वाले श्रमिकों को प्रमाण-पत्र के साथ रक्षा-सूत्र बांधे गए, जो राज्य सरकार की सुरक्षा, संवेदना एवं सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक रहे।
    यह पहल राजस्थान में पहली बार अलवर जिले में की गई।

    🗓️ आगामी शिविरों की तिथियां

    • 25 जून – राजगढ़ नगर पालिका

    • 26 जून – लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका

    • 27 जून – कठूमर नगरपालिका

    👥 उपस्थित प्रमुख अधिकारी

    इस दौरान उप निदेशक सुश्री सुरभि चौधरी,  लोकेश वशिष्ठ,  शैलेंद्र शर्मा,  घासीलाल शर्मा,  राजू माथुर,  कनिष्क सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here