More
    Homeराजस्थानअलवरराजकीय महाविद्यालय खैरथल में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन...

    राजकीय महाविद्यालय खैरथल में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून तक बढ़ाई गई

    अब तक 200 सीटों के लिए आ चुके हैं 350 से अधिक आवेदन

    खैरथल | राजकीय महाविद्यालय खैरथल में सत्र 2025-26 हेतु बी.ए. प्रथम वर्ष (प्रथम सेमेस्टर) में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 जून से बढ़ाकर अब 20 जून कर दी गई है।

    🗓️ आवेदन प्रक्रिया की नई समय-सारणी

    प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने जानकारी दी कि 04 जून से आरंभ हुई ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के तहत अब तक महाविद्यालय को 200 सीटों के मुकाबले 350 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। छात्रों की सुविधा को देखते हुए आयुक्तालय द्वारा अंतिम तिथि को 20 जून तक बढ़ा दिया गया है।

    नोडल अधिकारी डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि अब 21 जून तक आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद:

    • 23 जून को वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी।

    • सूची में चयनित विद्यार्थी 24 से 26 जून तक दस्तावेज सत्यापन करवा कर ई-मित्र के माध्यम से शुल्क जमा कर सकेंगे।

    • प्रवेशित विद्यार्थियों की अंतिम सूची 28 जून को जारी होगी।

    • 01 जुलाई से कक्षाएँ आरंभ कर दी जाएँगी।

    📢 महत्वपूर्ण सूचना कहाँ देखें?

    प्रथम वर्ष प्रवेश समिति समन्वयक प्रो. साक्षी जैन ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी समस्त सूचनाएं महाविद्यालय की वेबसाइट एवं टेलीग्राम चैनल पर नियमित रूप से अपडेट की जाती रहेंगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here