More

    राजस्थान में बजरी माफियाओं का राज , टीकाराम जूली का सरकार पर बड़ा हमला

    राजस्थान में अवैध बजरी माफियाओं के राज पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बड़ा बयान। धौलपुर में हादसे के बाद भाजपा सरकार को घेरा। पढ़ें पूरी खबर।

    जयपुर।  राजस्थान में अवैध बजरी खनन का कारोबार अब बेहद खतरनाक और बेलगाम रूप ले चुका है। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीकाराम जूली ने इस गंभीर मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए बड़ा बयान दिया है।

    टीकाराम जूली ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा —

    “हाल-ए-राजस्थान! सरकार के संरक्षण में बजरी माफिया। राजस्थान की जनता त्रस्त है और बजरी माफिया व भाजपा नेता मस्त हैं।”

    उन्होंने प्रदेश में अवैध बजरी खनन के बेखौफ कारोबार को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार पर सीधा हमला बोला।

    सड़कों पर माफियाओं का कब्जा, प्रशासन खामोश
    जूली ने कहा कि सड़कों पर ओवरलोड डंपरों की आवाजाही, खनन क्षेत्र में माफियाओं का वर्चस्व और प्रशासन की चुप्पी अब रोजमर्रा का दृश्य बन चुका है। उन्होंने कहा कि खनन, परिवहन और गृह विभाग पूरी तरह मैनेज कर सरकार ने इन माफियाओं को संरक्षण दे रखा है।

    धौलपुर में हादसा, पिता की दर्दनाक मौत
    टीकाराम जूली ने ट्वीट में आज धौलपुर में हुई एक दर्दनाक घटना का ज़िक्र करते हुए लिखा —

    “आज ही धौलपुर शहर में एक पिता अपनी बेटी को अस्पताल से दिखाकर लौट रहे थे, तभी एक बजरी माफिया के ओवरलोड ट्रैक्टर ने कुचल कर उनकी जान ले ली। यह अत्यंत दुखद और वीभत्स है।”

    उन्होंने कहा कि अवैध खनन माफियाओं के वाहन आए दिन निर्दोष लोगों की जान ले रहे हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है।

    भाजपा राज की असलियत उजागर
    टीकाराम जूली ने इस घटना को प्रदेश की कानून व्यवस्था और प्रशासनिक विफलता का जीवंत उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि —

    “यही भाजपा राज की असलियत है। प्रदेश को अपराधियों और माफियाओं के हवाले कर दिया गया है। आमजन असुरक्षित और सरकार संवेदनहीन है।”

    भाजपा पर सियासी हमला तेज
    टीकाराम जूली का यह बयान प्रदेश की सियासत में हलचल मचा रहा है। विपक्ष इस मुद्दे को आगामी विधानसभा सत्र और सड़क से सदन तक जोर-शोर से उठाने की तैयारी में है। कांग्रेस ने संकेत दिए हैं कि अगर सरकार ने जल्द अवैध बजरी खनन और माफियाओं पर सख्ती नहीं बरती, तो बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here