More

    राजस्थान वित्त निगम के अध्यक्ष श्री अरुण चतुर्वेदी ने अलवर में मन की बात कार्यक्रम को सुना

    राजस्थान वित्त निगम के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने अलवर में प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 125वीं कड़ी सुनी। साथ ही राजस्थान ब्राह्मण महासभा, अलवर की कार्यकारिणी को शपथ दिलाई और समाज को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

    मिशनसच न्यूज, अलवर।
    राजस्थान वित्त निगम के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अरुण चतुर्वेदी ने रविवार को अलवर प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेडियो वार्ता ‘मन की बात’ की 125वीं कड़ी को सुना। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संदेश न केवल देशवासियों को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं बल्कि ‘वोकल फॉर लोकल’ के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का संदेश भी देते हैं।

    प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत आज तेजी से विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर है। इसके लिए आवश्यक है कि हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी को समझे और अपने-अपने स्तर पर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे। इसी विचार को दोहराते हुए श्री चतुर्वेदी ने कहा कि वित्त निगम पूरी पारदर्शिता और गंभीरता के साथ काम कर रहा है। निगम की प्राथमिकता है कि केंद्रीय वित्त आयोग से मिलने वाली राशि और विभिन्न करों के संग्रह को समय पर जोड़कर पंचायतों और निकायों तक शीघ्रता से पहुंचाया जाए।

    उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्रामीण और शहरी विकास के लिए समय पर धनराशि का हस्तांतरण अत्यंत आवश्यक है, ताकि स्थानीय निकाय अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति दे सकें।

    ब्राह्मण महासभा की कार्यकारिणी को शपथ

    अलवर प्रवास के दौरान श्री अरुण चतुर्वेदी ने राजस्थान ब्राह्मण महासभा, अलवर के शपथ ग्रहण समारोह में भी भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने जिला कार्यकारिणी एवं ब्लॉक इकाइयों के सभी नवगठित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

    उन्होंने कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव ज्ञान, संस्कृति और मूल्यों का संरक्षक रहा है। समाज के बुद्धिजीवी वर्ग होने के नाते यह आवश्यक है कि हम अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए समाज सुधार, शिक्षा और संस्कारों के संवर्धन की दिशा में कार्य करें।

    श्री चतुर्वेदी ने कहा कि शपथ सिर्फ एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह जिम्मेदारी का बोध कराती है। कार्यकारिणी को चाहिए कि समाज के हर वर्ग तक सकारात्मक संदेश पहुंचे और युवा पीढ़ी संस्कृति एवं संस्कारों से जुड़ी रहे।

    कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित

    इस अवसर पर अलवर के अनेक गणमान्यजन और प्रबुद्ध समाजसेवी मौजूद रहे। कार्यक्रम में श्री अशोक गुप्ता, श्री बन्ना राम मीणा, पं. धर्मवीर शर्मा, श्री महेश निहलवानी, श्री जितेंद्र राठौड़, श्री जीतू सैनी, श्री देशराज खरेरा, श्रीमती शीला जांगिड़, श्री अरुण जैन, श्री राजेंद्र कसाना, श्री राजेश तिवाड़ी, श्री राधेश्याम जैमिनी, श्री रोशन लाल शर्मा, श्री मधुसूदन शर्मा, श्री हेमंत शर्मा, श्री अशोक शर्मा, कृष्ण मुरारी गंगावत, श्री एस.डी. शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

    कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने श्री चतुर्वेदी का स्वागत करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में वित्त निगम के कार्य और भी पारदर्शी एवं प्रभावी होंगे।

    समाज और विकास का संतुलन

    श्री चतुर्वेदी ने अंत में कहा कि विकास और समाज सेवा दोनों ही एक-दूसरे के पूरक हैं। यदि समाज के संगठन सशक्त होंगे तो विकास कार्यों में भी सहभागिता बढ़ेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ब्राह्मण महासभा अपनी नई कार्यकारिणी के साथ समाज के हर वर्ग तक सहयोग और सेवा की भावना लेकर पहुंचेगी।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here