स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होकर शिक्षकों ने लिया कर्तव्यनिष्ठा का संकल्प
मिशनसच न्यूज, कठूमर। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा कठूमर (अलवर) द्वारा चिल्ड्रन एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय कठूमर में कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपशाखा अध्यक्ष ललित कुमार जैन ने की, जबकि मंच संचालन उपशाखा मंत्री भजन लाल मीणा ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रदेश महासमिति सदस्य चंचल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारों की वास्तविक सार्थकता तभी है, जब व्यक्ति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करे। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन और उनके प्रेरणादायी विचारों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया।
जिला उपसभाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मीणा ने शिक्षकों से विद्यालय को तीर्थ के समान मानकर सेवा भावना से कार्य करने की अपील की। वहीं जिला सभाध्यक्ष कैलाश कूलवाल ने कहा कि राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी के साथ-साथ सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने के लिए सदैव राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ कार्य करता है।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों और कार्यकर्ताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र तिवारी, जिला मंत्री हिमांशु शर्मा, सीबीईओ राधेश्याम चौधरी, उपशाखा सभाध्यक्ष महेंद्र चौधरी, उपशाखा महिला मंत्री हेमलता मीणा, वरिष्ठ कार्यकर्ता नारायण सिंह मीणा, बृजबोहन, उपशाखा कोषाध्यक्ष शिब्बो सोनी, उमेश चौधरी, सत्यभान सैनी, श्रीमती संतोष सहित अनेक शिक्षक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क


