प्रेस वार्ता में अभिभाषण को बताया निराशाजनक और दिशाहीन
मिशनसच न्यूज जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज पेश किए गए राज्यपाल के अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे “निराशाजनक और दिशाहीन” करार दिया। उन्होंने कहा कि यह अभिभाषण सरकार की विफलताओं पर पर्दा डालने का असफल प्रयास है और अपनी पीठ थपथपाने के लिए राज्यपाल से असत्य बुलवाया गया है।
नेता प्रतिपक्ष ने प्रेस वार्ता में सरकार को घेरते हुए कई अहम मुद्दों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार पेपर लीक न होने का दावा कर रही है, लेकिन OMR शीट घोटाले पर चुप्पी साधे हुए है। यह युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है।
खेलों को लेकर जूली ने कहा कि ‘खेलो इंडिया’ केवल दिखावा साबित हुआ, जबकि कांग्रेस सरकार के समय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक में लाखों युवाओं ने भाग लिया था। जोधपुर में तैयार स्टेट स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट को अब तक शुरू नहीं किया गया।
शिक्षा और रोजगार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक वर्ष में रिक्त पद भरने का वादा करने वाली सरकार आज भी स्कूलों में एक लाख से अधिक पद खाली छोड़ चुकी है। निशुल्क ड्रेस योजना की राशि घटाई गई और बालिकाओं को खराब साइकिलें बांटी गईं, जबकि स्कूटी वितरण अब तक लंबित है।
किसानों के मुद्दे पर जूली ने कहा कि किसान सम्मान निधि का वादा 12 हजार था, लेकिन मिल रहे केवल 9 हजार। खाद की किल्लत के चलते किसानों को लाठियां खानी पड़ीं। फसल खराबे का मुआवजा अब तक नहीं मिला और गांवों में अघोषित बिजली कटौती जारी है।
उन्होंने ‘राइजिंग राजस्थान’ निवेश सम्मेलन को हवाई दावा बताते हुए कहा कि लाखों करोड़ के एमओयू केवल कागजों में सीमित हैं। चिकित्सा व्यवस्था को वेंटिलेटर पर बताते हुए उन्होंने कहा कि अस्पतालों में इलाज और जांच सुविधाएं ठप पड़ी हैं। पंचायतीराज और नगरीय निकाय चुनाव न कराने पर सवाल उठाते हुए जूली ने कहा कि सरकार लोकतंत्र और सुशासन की बातें तो करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है।
नेता प्रतिपक्ष ने चेतावनी दी कि विधानसभा में अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष सरकार की विफलताओं को पूरी मजबूती से उजागर करेगा।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क


