More
    Homeराजस्थानबहरोडराठ इंटरनेशनल स्कूल का STSE में ऐतिहासिक प्रदर्शन, 45 चयन और सीबीएसई...

    राठ इंटरनेशनल स्कूल का STSE में ऐतिहासिक प्रदर्शन, 45 चयन और सीबीएसई में प्रथम रैंक

    सीबीएसई में हर साल मिलती है सफलता 

    मिशनसच न्यूज बहरोड़। सेकेंडरी बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन द्वारा घोषित STSE परीक्षा परिणाम में राठ इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने नया इतिहास रच दिया। विद्यालय ने इस वर्ष 45 छात्रों का चयन कराया, वहीं सीबीएसई श्रेणी में आयुषी यादव (पुत्री अरुण कुमार यादव) और माही शर्मा (पुत्री कमल कुमार शर्मा) ने प्रथम रैंक प्राप्त कर राठ क्षेत्र का नाम रोशन किया।
    विद्यालय के मीडिया प्रभारी जलेसिंह यादव ने बताया कि सीबीएसई वर्ग में विद्यालय के छात्रों ने 65वीं रैंक तक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। चयनित छात्रों में तीक्षा, अभिषेक यादव, प्रतीक्षा, सुहानी शर्मा, अपर्णा शुक्ला, चिन्मय गोस्वामी, नव्या गुप्ता, जतिन, अनुज स्वामी, अंकित यादव, अक्षिता, अमन, सृष्टि मिश्रा, कनिषा यादव, प्रिंस यादव, अदित्वीया, आर्यन शर्मा, नैतिक सिंह, आशीष वर्मा, वंदना यादव, यशपाल, शिवा त्यागी, लक्षिता, यश यादव, टिना, आयुषका, धीरज, चिराग यादव, धारा गुप्ता, लीमन्य भारद्वाज, भवी, पूर्वी गुप्ता, प्रतीक अग्रवाल, भाविक, कनिका सहित अन्य विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की।
    विद्यालय चेयरमैन बलवान सिंह यादव ने कहा कि राठ इंटरनेशनल स्कूल हमेशा से शिक्षा में अग्रणी रहा है और हर बार पिछले परिणाम से बेहतर उपलब्धि देता है। इस बार 45 चयन कर विद्यालय ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जो अभिभावकों के विश्वास और विद्यार्थियों-शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है।
    विद्यालय निदेशक नितेश यादव और शिवानी यादव ने चयनित विद्यार्थियों का मोमेंटो व फूलमालाओं से स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
    कार्यक्रम में एकेडमिक निदेशक रविंद्र तंवर, प्राचार्य केपी बर्वे, उप प्राचार्य कुसुम यादव, डायरेक्टर संदीप यादव, कोचिंग इंचार्ज पंकज कुमार, कोऑर्डिनेटर अजय यादव, मीना यादव, नंदिनी, तुषार लंबा, अमित यादव, जया श्रीवास्तव, प्रशांत भारद्वाज, लोकेश सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

    मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे  https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here