More
    Homeदेशराहुल और खरगे का जम्मू-श्रीनगर दौरा रद्द, चुनावी तैयारियों पर करनी थी...

    राहुल और खरगे का जम्मू-श्रीनगर दौरा रद्द, चुनावी तैयारियों पर करनी थी चर्चा

     

    नईदिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का बुधवार से जम्मू कश्मीर का दो दिवसीय दौरा रदृद कर दिया गया है। यह दौरा जम्मू—कश्मीर में विधानसभा चुनावों को देखते हुए काफी महत्त्वपूर्ण माना जा रहा था।

    दोनों नेताओं को बुधवार को जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों पर चर्चा करनी थी। इसके बाद शाम को श्रीनगर में पहुंचकर पार्टी प्रतिनिधियों से बातचीत करनी थी। वहीं, राहुल 22 अगस्त को श्रीनगर में पत्रकारों से भी बातचीत करने वाले थे।

    जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीट पर तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 01 अक्तूबर को चुनाव होने है। चार अक्तूबर को मतगणना होगी। साल 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here