More
    Homeराजनीतिभाजपा ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

    भाजपा ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

    नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान सहित कई राज्यों में होने वाले राज्यसभा उपचुनावों के लिए अपने नौ उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। उन्होने बताया की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
    पार्टी ने मौजूदा केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को राजस्थान से राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। जबकि हरियाणा से किरण चौधरी, बिहार से मनन कुमार मिश्र, एमपी से जॉर्ज कुरियन, महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल, ओडिशा से ममता मोहंता, त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्जी और असम से मिशन रंजन दास एवं रामेश्वर तेली को उम्मीदवार बनाया गया है।

    नामांकन भरने की अंतिम तारीख 21 अगस्त
    राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श करने के लिए विभिन प्रदेशों के नेताओं के साथ अलग-अलग मैराथन बैठक की थी। इस बैठक के बाद भाजपा ने नौ उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here