More
    Homeलघु उद्योग भारती खैरथल ने कोलगांव स्कूल में बच्चों को बांटी गर्म...

    लघु उद्योग भारती खैरथल ने कोलगांव स्कूल में बच्चों को बांटी गर्म स्वेटर जर्सी, स्वास्थ्य शिविर व स्किल ट्रेनिंग की घोषणा

    लघु उद्योग भारती खैरथल ने कोलगांव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को गर्म स्वेटर जर्सी वितरित की। बालिकाओं को स्किल ट्रेनिंग व जनवरी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

    मिशनसच न्यूज, खैरथल।
    सामाजिक सरोकार और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय संगठन लघु उद्योग भारती, खैरथल द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एक सराहनीय पहल की गई। संगठन की ओर से कोलगांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के छात्र एवं छात्राओं को गर्म स्वेटर जर्सी का वितरण किया गया। ठंड के मौसम में बच्चों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर विद्यालय परिसर में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल देखने को मिला।

    कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों ने बच्चों को स्वेटर पहनाकर उन्हें ठंड से बचाव का संदेश दिया। इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार शर्मा, सुभाष जी गोयल, नरेंद्र गुप्ता, विकास कुमार, देशराज सिंह, होशियार सिंह, विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र कुमार, एडवोकेट जगमाल सिंह, तैयब सहित ग्राम के अनेक गणमान्य व्यक्ति और विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।

    शिक्षा के साथ सामाजिक जिम्मेदारी

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की मूलभूत आवश्यकताओं का ध्यान रखना भी समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। ठंड के मौसम में कई बार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे पर्याप्त गर्म कपड़ों के अभाव में पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में स्वेटर जर्सी वितरण जैसी पहल बच्चों को न केवल शारीरिक रूप से राहत देती है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ाती है।

    बालिकाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग

    लघु उद्योग भारती ने कार्यक्रम के दौरान एक और महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि विद्यालय की बालिकाओं को अलवर स्थित लघु उद्योग भारती के स्किल डेवलपमेंट सेंटर में प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा। इससे छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने, रोजगारोन्मुखी कौशल सीखने और भविष्य में बेहतर अवसर प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। संगठन के इस निर्णय की ग्रामीणों और विद्यालय प्रशासन ने सराहना की।

    जनवरी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

    इसके साथ ही संस्था की ओर से यह भी घोषणा की गई कि जनवरी माह में विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच, आवश्यक परामर्श और जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इससे विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा सकेगा।

    विद्यालय प्रशासन ने जताया आभार

    विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र कुमार ने लघु उद्योग भारती का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

    ग्रामवासियों में दिखा उत्साह

    कार्यक्रम के दौरान ग्राम के गणमान्य व्यक्तियों और अभिभावकों ने भी संगठन की इस पहल की प्रशंसा की। बच्चों के चेहरे पर स्वेटर पाकर जो खुशी दिखी, वह इस आयोजन की सफलता को दर्शाती है।

    धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन

    कार्यक्रम का समापन संस्था प्रधान के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी अतिथियों, विद्यालय प्रशासन और ग्रामवासियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक कार्यों को जारी रखने की बात कही।

    मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
    https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1

    अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क
    https://missionsach.com/category/india

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here