More
    HomeदेशAnkita Bhandari Murder Case: नए ऑडियो से VVIP एंगल पर फिर सियासी...

    Ankita Bhandari Murder Case: नए ऑडियो से VVIP एंगल पर फिर सियासी भूचाल

    Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड का बहुचर्चित Ankita Bhandari Murder Case एक बार फिर राजनीतिक बहस के केंद्र में आ गया है। मंगलवार को कांग्रेस ने इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भाजपा नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए। पार्टी ने नए सामने आए ऑडियो क्लिप का हवाला देते हुए पूरे केस की दोबारा जांच (Reinvestigation) की मांग को और तेज कर दिया है।

    कांग्रेस का कहना है कि शुरुआत से जिस VVIP एंगल की चर्चा थी, उसे जानबूझकर दबाया गया। पार्टी नेताओं ने सवाल उठाया कि क्या अब तक जांच में पूरी सच्चाई सामने आ पाई है। गौरतलब है कि 18 दिसंबर 2022 को हुई हत्या के मामले में एक भाजपा नेता के बेटे समेत तीन आरोपियों को सजा मिल चुकी है, लेकिन कांग्रेस का दावा है कि जांच को सीमित दायरे में रखकर प्रभावशाली लोगों को बचाया गया।

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस ने ज्वालापुर से पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर और उनकी कथित दूसरी पत्नी उर्मिला के बीच हुई बातचीत के ऑडियो का जिक्र किया। इस ऑडियो में कथित तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम का नाम लिया गया है। आरोप है कि अंकिता की हत्या वाली रात वे उसी रिजॉर्ट में मौजूद थे, जहां यह घटना हुई। कांग्रेस ने इसे बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि अगर यह दावा सही है, तो अब तक की पूरी जांच प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ जाती है।

    कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि ऑडियो में अनैतिक संबंधों और कथित सबूतों की बात सामने आती है, जिन्हें जांच में शामिल नहीं किया गया। पार्टी ने राज्य और केंद्र सरकार से मांग की है कि Ankita Bhandari Murder Case की स्वतंत्र एजेंसी से दोबारा जांच कराई जाए। कांग्रेस ने साफ किया कि यदि सरकार चुप रही, तो इस मुद्दे को सड़क से लेकर संसद तक उठाया जाएगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here