लायंस क्लब अलवर मत्स्य एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की अनोखी पहल — “आओ चले गाँव की ओर” मुहीम के तहत निःशुल्क मेडिकल कैंप, 234 मरीज लाभान्वित
मिशनसच न्यूज, अलवर।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुँच को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से लायंस क्लब अलवर मत्स्य एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर ने “आओ चले गाँव की ओर” मुहीम के तहत एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस पहल के अंतर्गत रविवार, 23 नवम्बर 2025 को जिला बहरोड़-कोटपुतली के ग्राम हमीरपुर (बानसूर) में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित इस शिविर ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं के करीब लाने का सार्थक प्रयास किया। शिविर का शुभारम्भ पिंड माता की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। एलोपैथी एवं होम्योपैथी—दोनों पद्धतियों से मरीजों की जांच और परामर्श दिया गया।
एलोपैथी व होम्योपैथी – दोनों से उपचार
शिविर संयोजक एम.जे.एफ. लायन रामबाबू गुप्ता ने बताया कि यह शिविर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर, आरईसी लिमिटेड गुरुग्राम, लायंस क्लब अलवर मत्स्य तथा युवराज प्रताप सिंह मेमोरियल होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल अलवर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
कुल 234 मरीजों ने इस शिविर में चिकित्सा लाभ प्राप्त किया, जिनमें—
एलोपैथी के 147 मरीज
होम्योपैथी के 87 मरीज शामिल रहे।
विशेष जाँचें और मरीजों की पहचान
शिविर में कई प्रकार की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई—
38 मरीजों की थायरॉयड जांच
68 मरीजों की मधुमेह जांच
19 मरीजों का हीमोग्लोबिन परीक्षण
इसके साथ ही 4 मोतियाबिंद मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।
ग्रामीणों के लिए सहभोज का आयोजन
शिविर के पश्चात देसी घी का सहभोज आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों एवं लायंस क्लब सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं।
गाँवों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना मुख्य उद्देश्य
लायंस क्लब अलवर मत्स्य की अध्यक्ष एम.जे.एफ. लायन डॉ. मंजू अग्रवाल ने बताया कि “आओ चले गाँव की ओर” मुहीम के पीछे मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराना है।
इस मुहीम में सहयोगी संस्था के रूप में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की मेडिकल मोबाइल यूनिट तथा युवराज प्रताप सिंह मेमोरियल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की टीम ने अपनी निःशुल्क सेवाएँ दीं।
नई सदस्यता — सामाजिक सेवा का विस्तार
लायंस क्लब की सेवाओं से प्रभावित होकर राजेन्द्र मित्तल एवं उनकी पत्नी आशा मित्तल ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की।
इन्हें पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम.जे.एफ. लायन शशि गोयल ने पिन पहनाकर सम्मानित किया, जबकि अध्यक्ष डॉ. मंजू अग्रवाल एवं डॉ. वी.के. अग्रवाल ने माला पहनाकर स्वागत किया।
मंदिर में भक्ति गीतों के बीच प्रसाद वितरण
कार्यक्रम के बाद सभी सदस्य पिंड माता मंदिर पहुंचे, जहां भक्ति गीत गाए गए और देसी घी से बना प्रसाद ग्रहण किया गया।
क्लब सदस्यों और मेडिकल टीम की सक्रिय भागीदारी
शिविर में लायंस क्लब अलवर मत्स्य के कई पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे—
एम.जे.एफ. लायन डॉ. मंजू अग्रवाल, लायन सुधा अग्रवाल (सचिव), लायन यामिनी गुप्ता (कोषाध्यक्ष), एम.जे.एफ. लायन शशि गोयल, एम.जे.एफ. लायन रामबाबू गुप्ता, लायन सत्यनारायण अग्रवाल, लायन अनिल बंसल, लायन घनश्याम अग्रवाल, लायन प्रीति यादव समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर से एम.जे.एफ. लायन गिरीश गुप्ता, डॉ. रमेश, स्टाफ मनीष, फार्मासिस्ट पवन तथा युवराज प्रताप सिंह मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स व टीम ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अंतिम फॉलोअप लाइनें (आपके अनुसार अनिवार्य)
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क https://missionsachnetwork.com


