More
    Homeराजस्थानअलवरलॉर्ड्स यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह हुआ भव्य आयोजन

    लॉर्ड्स यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह हुआ भव्य आयोजन

    समारोह में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और वन राज्यमंत्री संजय शर्मा रहे मुख्य अतिथि

     मिशनसच न्यूज,  अलवर, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री  भूपेंद्र यादव तथा वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने रविवार को प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित लॉर्ड्स यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह में कुल 672 पीएचडी, स्नातकोत्तर और स्नातक विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉपर छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित भी किया गया।

    “जीवन में उत्तम स्वास्थ्य, चरित्र और शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका” — भूपेंद्र यादव

    केंद्रीय मंत्री  यादव ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तम स्वास्थ्य, सुदृढ़ चरित्र और शिक्षा ही जीवन की सच्ची पूंजी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से मूल्य आधारित जीवन जीने का आह्वान करते हुए कहा कि असफलता से सीख लेकर कठिनाइयों का डटकर सामना करें।

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर और स्वदेशी भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। कोविड काल में स्वदेशी वैक्सीन के माध्यम से 140 करोड़ लोगों को सुरक्षा कवच देना, देश की वैज्ञानिक और आत्मनिर्भर क्षमता का प्रतीक है।

    श्री यादव ने कहा कि आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने स्वदेशी की भावना को समझाते हुए कहा —

    “गांधी जी के चरखे से शुरू होकर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चंद्रमा तक पहुँचना, स्वदेशी की यात्रा है।”

    उन्होंने कहा कि मिशन गगनयान जैसे अभियानों के माध्यम से भारत विज्ञान और ज्ञान के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के लिए सरकार ने नीति, कानून और इंफ्रास्ट्रक्चर में कई महत्वपूर्ण सुधार किए हैं ताकि नई पीढ़ी को बेहतर अवसर मिल सकें।

    “विद्यार्थी विकसित भारत के संकल्प में अपनी भूमिका निभाएं” — संजय शर्मा

    वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर वे अपने-अपने क्षेत्रों में देश के विकास में योगदान दें। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के प्रयासों से अलवर शहर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में 54वां स्थान तथा वायु सर्वेक्षण में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

    उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए जिले में 106 नई ई-लाइब्रेरियां स्थापित की जा रही हैं।

    कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

    इस अवसर पर बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत यादव, जिला अध्यक्ष  अशोक गुप्ता,  महासिंह चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, लॉर्ड्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन  मनोज चाचान, मुख्य वित्तीय अधिकारी  अटल चाचान, कुलपति प्रो. बी.एस. शर्मा, कुलसचिव डॉ. पंकज अरोड़ा, श्रीमती मिताली गोयल, डॉ. नितिन मित्तल, श्रीमती मंजू यादव,  घनश्याम गुर्जर, सतीश यादव, इंद्रजीत पाटा,  राजेंद्र कसाना, पं. जेल सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक, जनप्रतिनिधि और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

    मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे  https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c

    इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट                          https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here