More
    Homeराजस्थानअलवरविद्युत समस्या लेकर पहुंचे लोगों से नशे में कर्मचारी ने की अभद्रता, ...

    विद्युत समस्या लेकर पहुंचे लोगों से नशे में कर्मचारी ने की अभद्रता,  एईएन ने किया निलंबित   

    अलवर। जिले के राजगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के रैबारपुरा मोहल्ले की बिजली समस्या से अवगत कराने पहुंचे लोगों से शराब के नशे में अभद्रता करने वाले बिजली कर्मचारी को सहायक अभियंता ने निलंबित कर दिया। लोगों ने विद्युत कार्यालय में कर्मचारियों पर शराब पार्टी का लगाया था आरोप। मोहल्लावासियों के पार्षद के नेतृत्व में नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन करने पर निगम अधिकारियों ने बिजली समस्या के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।

    राजगढ़ नगरपालिका क्षेत्र के रैबारपुरा मोहल्ले में गत कई दिनों से चल रही विद्युत समस्या को लेकर लोग सोमवार की देर रात विद्युत वितरण निगम कार्यालय पहुंचे थे। वहां मौजूद कार्मिकों ने समस्या लेकर गए लोगों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। लोगों का आरोप है कि विद्युत निगम कार्यालय में कर्मचारी शराब पार्टी कर रहे थे। इसको लेकर लोगों ने वार्ड नम्बर 24 के पार्षद धर्मेंद्र रैबारी के नेतृत्व में जयपुर विद्युत वितरण निगम कार्यालय का मुख्य दरवाजा बंद कर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया ​था। इसकी सूचना मिलने पर राजगढ़ थानाधिकारी राजेश मीना व तहसीलदार वीपी सिंह नरुका मौके पर पहुंचे, उन्होंने लोगों से समझाइश कर कार्यालय का मुख्य दरवाजा खुलवाया। पार्षद धर्मेंद्र रैबारी ने बताया कि गत रात्रि को लोग विद्युत समस्या को लेकर आए थे। लेकिन कार्यालय में मौजूद कर्मचारी लोगों की समस्या का निस्तारण करने के बजाय उनके साथ अभद्रता से पेश आए। इसके चलते गुस्साए लोगों ने विद्युत कार्यालय का मुख्य दरवाजा बंद कर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। मोहल्लावासियों की मुख्य मांग रैबारपुरा को शहर फीडर से जोड़ने की है। बाद में लोगों को विद्युत अधिकारियों ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
    शराब पार्टी के आरोपी कर्मचारी को किया निलंबित
    समस्या लेकर कार्यालय पहुंचे लोगों की शिकायत पर विद्युत निगम के एईएन बीके खत्री ने कार्यालय में शराब पार्टी करने और लोगों से नशे में अभद्रता से बात करने के आरोपी कर्मचारी रघुवर दयाल वर्मा को निलंबित कर दिया। सहायक अभियंता बीके खत्री ने बताया कि कुछ ग्रामीण विद्युत समस्या लेकर आए हैं। माइक्रो फीडर का काम एलएनटी को दे रखा है। उन्होंने कहा कि रैबारपुरा मोहल्ले के लोगों को आश्वासन दिया है कि एक महीने में विद्युत समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। मोहल्लावासियों को यह समस्या 2019 से आ रही है। एईएन खत्री ने बताया कि उनका एक कार्मिक रघुवर दयाल वर्मा पुत्र कन्हैयालाल वर्मा गत रात्रि को मदिरा का सेवन कर रहा था। जिसे मंगलवार को निलंबित कर दिया है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here