More
    Homeधर्म-समाजकंधों पर कावड़ यात्रा उठाने से पहले क्यों लिया जाता है संकल्प,...

    कंधों पर कावड़ यात्रा उठाने से पहले क्यों लिया जाता है संकल्प, यहां जानिए पूरा नियम वरना चढ़ेगा सिर्फ पाप

    हरिद्वार: हरिद्वार से शुरू होने वाली शारदीय कावड़ यात्रा में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है. देश के अलग-अलग राज्यों से शिव भक्त हरिद्वार आते हैं और अपने कंधों पर गंगाजल उठाकर अपने गंतव्य को रवाना हो जाते हैं. भगवान शिव के निमित्त की जाने वाली कावड़ यात्रा, तलवार के धार पर चलने के बराबर होती है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि यदि कावड़ यात्रा नियम अनुसार नहीं की जाती तो उसका विपरीत फल मिलता है और महादेव के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है.

    कावड़ यात्रा एक चलता फिरता मंदिर होता है. शारदीय कावड़ यात्रा फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होती है जिसे कंधों पर उठाने के नियम, शिव महापुराण, स्कंद पुराण आदि धार्मिक ग्रंथो में बताया गया हैं. चलिए विस्तार से समझते हैं कावड़ उठाने के नियम…
    क्या है कावड़ उठाने के नियम

    कावड़ यात्रा के नियम की ज्यादा जानकारी देते हुए पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि शिव पुराण और स्कंद पुराण आदि कई ग्रंथों में कावड़ उठाने के नियमों का उल्लेख किया गया है. कावड़ यात्रा शुरू करने से पूर्व पवित्र नदी गंगा आदि में स्नान करके साफ सुथरे वस्त्रों को धारण करें. स्नान करते हुए भोलेनाथ के मंत्रों जैसे “ॐ नमः शिवाय” या अन्य मंत्र का मन ही मन जाप करते रहें. वह बताते हैं कि कावड़ उठाने से पहले पतित पावनी मां गंगा की पूजा अर्चना और हाथ में पवित्र गंगाजल लेकर यात्रा का संकल्प करें. यदि बिना संकल्प के कावड़ यात्रा की जाती है, तो उसका कोई भी फल नहीं मिलता है.

    क्यों खंडित हो जाती है कांवड
    कावड़ यात्रा करते हुए कावड़ को एक कंधे से दूसरे कंधे पर सिर के ऊपर से ना लेकर जाएं. ऐसा करना करने से यात्रा को खंडित माना जाता है. साथ ही कावड़ को नीचे भूमि पर नहीं रखना चाहिए. इससे भी कावड़ खंडित हो जाती है. यदि कावड़ को एक कंधे से दूसरे कंधे पर रखना हो, तो आगे की तरफ से घूम कर रखें. साथ ही यदि कावड़ को रखना हो तो किसी साफ सुथरी जगह ऊंचे स्थान यानी स्टैंड पेड़ आदि पर ही रखें इससे कावड़ खंडित नहीं होती है और यात्रा का संपूर्ण फल मिलता है.

    किन चीजों से बचें

    वह बताते हैं कि कावड़, देवताओं के समान पवित्र होती है. कावड़ यात्रा करते हुए मन में पवित्रता और भोलेनाथ का ही ध्यान होना चाहिए. अपने मुंह से गाली गलौज, अपशब्द नहीं निकलना चाहिए. ऐसा करने से आपकी यात्रा अधूरी रहती है. वह आगे बताते हैं कि यात्रा के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करना मद्यपान बीड़ी सिगरेट तंबाकू भांग या अन्य नशीली पदार्थ का सेवन वर्जित करें. ऐसा करने से भक्तों को कई लाख गुना पाप लगता है जो जन्मों जन्म तक नहीं उतरता. इस यात्रा के दौरान नशीले पदार्थ, मांस मदिरा आदि पूर्ण रूप से वर्जित करने पर ही यात्रा का संपूर्ण फल प्राप्त होता है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here