अलवर। स्थानीय इन्दिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण कर सलामी लेंगे।
कार्यक्रमानुसार स्वाधीनता दिवस समारोह में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण-सलामी, प्रातः 9ः05 बजे परेड का निरीक्षण एवं मार्च पास्ट, प्रातः 9.25 बजे महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन, प्रातः 9.35 बजे शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान, प्रातः 9ः40 बजे प्रशस्ति पत्र वितरण, प्रातः 9.55 बजे मुख्य अतिथि महोदय का उद्बोधन, प्रातः 10.05 बजे सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, प्रातः 10.20 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा इसके पश्चात प्रातः 10.40 बजे राष्ट्रगान होगा।