More
    Homeराजनीतिवन मंत्री संजय शर्मा बोले—प्रदेश में वन विभाग के अधीन प्राचीन किलो...

    वन मंत्री संजय शर्मा बोले—प्रदेश में वन विभाग के अधीन प्राचीन किलो का सरकार कराएगी जीर्णोंदधार

    वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने कहा अलवर के प्रतापगढ़ किले के कायाकल्प के लिए एक करोड़ के भेजे प्रस्ताव को जल्द मिलेगी स्वीकृति

    मिशनसच न्यूज, अलवर। राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में वन विभाग के अधीन आने वाले प्राचीन किलो का जीर्णोदधार कराएगी। अलवर के प्रतापगढ़ में वन विभाग के अधीन आने वाले प्राचीन किले के जीर्णोंदधार के लिए एक करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर वन विभाग को भिजवाया गया है, जिसे जल्द स्वीकृति मिलेगी। इसी तरह प्रदेश में अन्य किलो के जीर्णोंदधार के प्रस्ताव कराकर उनके विभाग को भिजवाए जाएंगे, जिससे उन्हें स्वीकृति मिल सके। वन मंत्री संजय शर्मा ने अलवर जिले के प्रतापगढ़ में आयो​जित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में यह घोषणा की।

    वन मंत्री शर्मा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें वन विभाग के अधीन आने वाले प्राचीन किलो का जीर्णोंदधार कराने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रदेश में जहां भी वन विभाग के अधीन् प्राचीन किले हैं, उनके जीर्णोंदधार के प्रस्ताव बनाकर मंगवाए जाएं। इसकी शुरुआत अलवर जिले के प्रतापगढ़ स्थित प्राचीन किले के जीर्णोंदधार का प्रस्ताव वन विभाग को भिजवा कर की जा चुकी है। जल्द ही इस प्रस्ताव को वन विभाग की ओर से मंजूरी प्रदान कर दी जाएगी।

    एक करोड़ की लागत से होंगे प्राचीन किले में विकास कार्य

    वन मंत्री शर्मा ने कहा कि प्रतापगढ़ में प्राचीन किला है, यह किला वन विभाग के अधीन आता है। पूर्व में वन विभाग के क्षेत्र में कार्य कराने को लेकर अनेक कानूनी बंदिशें थी। राज्य सरकार ने प्राचीन धरोहरों को संरक्षित करने के लिए उनका जीर्णोंदधार कराने का निर्णय किया है, इसके लिए वन विभाग की ओर से नियमों का सरलीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ के प्राचीन में एक करोड़ की लागत से रास्ते का सुदृढीकरण कर नीम, पीपल, बड़ आदि के छायादार वृक्ष लगाने, वाटर हार्वेस्टिंग के लिए जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण कराया जाएगा। किले में व्यू प्वाइंट का निर्माण कराया जाएगा। गढ़ का गेट व प्रवेश द्वार का कलात्मक निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा टयूबवैल व पाइप लाइन का निर्माण कार्य कराया जाएगा। साथ ही किले में सोलर सिस्टम भी लगाया जाएगा, जिससे किले में ​बिजली की आपूर्ति होती रहे। उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ किले में मां दुर्गा का मंदिर भी है, यहां बड़ी संख्या में लोग दर्शन को जाते हैं, ये विकास कार्य होने से उन्हें सुविधा मिल सकेगी। वन मंत्री ने कहा कि प्राचीन किले के जीर्णोंदधार के प्रस्ताव को उनके विभाग की ओर से जल्द स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी, इसके बाद वहां विकास शुरू हो सकेंगे। इस मौके पर थानागाजी विधायक कांतिप्रसाद मीणा ने प्रतापगढ़ में नगर वन बनाने की मांग की, जिस पर वन मंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here