अलवर में वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने जनसुनवाई कर विद्युत, पानी, सड़क व पुलिस से जुड़ी समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
अलवर, 5 जुलाई। राजस्थान के पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने शुक्रवार को अपने निवास स्थान 201 रघुमार्ग पर आमजन की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई का आयोजन किया। इस अवसर पर विभिन्न गांवों और शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।
राज्यमंत्री ने विद्युत, पेयजल, सड़क, पुलिस, राजस्व और नगर परिषद से जुड़ी परिवेदनाओं को संवेदनशीलता के साथ सुना। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
समस्याओं को सुना और अधिकारियों को दिए निर्देश
जनसुनवाई के दौरान फरियादियों ने अपनी कई वर्षों से लंबित समस्याएं और नई शिकायतें राज्यमंत्री के समक्ष रखीं। श्री शर्मा ने सभी परिवेदनाओं को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आमजन को बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा और कानून व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं में किसी तरह की परेशानी न हो। अधिकारी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी निभाएं। लापरवाही या देर होने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी।
समस्याओं के समाधान पर दें जानकारी
श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जब भी किसी परिवेदना का समाधान किया जाए, तो संबंधित फरियादी को इसकी सूचना देकर संतुष्ट किया जाए। इससे जनता में विश्वास बढ़ेगा और प्रशासन व सरकार के प्रति भरोसा कायम रहेगा।
सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान
जनसुनवाई के दौरान वन राज्यमंत्री ने आमजन से केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का जागरूक होकर अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
पर्यावरण सुरक्षा का संदेश
श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित लोगों को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान और ‘हरियालो राजस्थान अभियान’ के तहत अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इससे न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण होगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित वातावरण तैयार होगा।
जनसुनवाई में प्रमुख समस्याएं
जनसुनवाई में सर्वाधिक परिवेदनाएं बिजली कटौती, पेयजल आपूर्ति की अनियमितता, टूटी सड़कों की मरम्मत, पुलिस गश्त में ढिलाई, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और राजस्व रिकॉर्ड की गलतियों को लेकर आईं। कई मामलों में राज्यमंत्री ने तुरंत ही फोन पर अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिए।
प्रशंसा और धन्यवाद
जनसुनवाई में आए लोगों ने सरकार और राज्यमंत्री श्री शर्मा का धन्यवाद व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि मंत्री स्तर पर इस तरह आमजन की सुनवाई और तुरंत समाधान से जनता को बड़ी राहत मिलती है।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c