spot_img
More

    विधायक खैरिया की अनुशंसा पर क्षेत्र को मिली 4.50 करोड़ की सड़कें,


    उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का जताया आभार

    किशनगढ़बास, ।किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में लगभग 4.50 करोड़ रुपये की लागत से डामरीकरण व मिसिंग लिंक सड़कें स्वीकृत की गई हैं। यह स्वीकृति विधायक दीपचंद खैरिया की अनुशंसा पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा दी गई है, जिसके लिए उन्होंने विभाग की मंत्री एवं राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार प्रकट किया है।

    विधायक के निजी सहायक सुनील कान्त गोल्डी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर द्वारा विभिन्न मार्गों के लिए स्वीकृति जारी की गई है। इन सड़कों में शामिल हैं:

    • लाडपुर से शेरपुर तक 3 किमी डामरीकरण, लागत ₹1.20 करोड़

    • मुख्य सड़क से नेपाल सिंह के जोहड़ तक 1 किमी, लागत ₹40 लाख

    • हल्लू का बास संपर्क मार्ग 500 मीटर, लागत ₹20 लाख

    • हरियाणा सीमा – बीलाहेड़ी (श्यामलाल के घर तक) 500 मीटर, ₹20 लाख

    • बघाना-मेवली अधूरी सड़क 1.5 किमी, ₹60 लाख

    • लल्लू के खेत से चावंडी सीमा तक 1.30 किमी, ₹55 लाख

    • जुहरु दिन की ढाणी से खैरथल फार्मेसी कॉलेज होते टहटड़ा-रायपुर मेवान सीमा 1 किमी, ₹40 लाख

    • बंबोरा तहनोली मार्ग से बाघोर तक 1 किमी, ₹40 लाख

    इसके अलावा, विधायक खैरिया की पहल पर पूर्व बजट घोषणा में 10 करोड़ रुपये लागत की सड़क परियोजनाएं भी स्वीकृत की जा चुकी हैं, जिनमें मुख्यतः ये मार्ग शामिल हैं:

    • आलमपुर–कान्हड़का–बोलनी सड़क का नवीनीकरण

    • अहीरबासना से माँघा का माजरा तक संपर्क मार्ग

    • कोलगाँव एवं अर्चट माता मंदिर बंबोरा मार्ग

    • विवेकानंद आईटीआई खेड़ा से मंडा की ओर सड़क

    • गोठड़ा से गुरगचका की ओर सड़क मरम्मत

    विधायक ने अधिकारियों को इन सड़कों के शीघ्र निर्माण के निर्देश भी दिए हैं ताकि क्षेत्र की कनेक्टिविटी और यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके।

    इस स्वीकृति की जानकारी मिलते ही गाँव बंबोरा समेत आसपास के दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक कार्यालय पहुँच कर विधायक दीपचंद खैरिया का आभार जताया। आभार जताने वालों में सरपंच फूलसिंह चौधरी, जीएसएस बाघोर चेयरमैन सोमनाथ चौधरी, घासीराम पंच, ईश्वर सिंह, सत्येंद्र चौधरी, याकत अली, शौकीन खान, वीरसिंह चौधरी, दीनदयाल बसवाल, जयप्रकाश जाट, यशवंत सिंह जाट आदि प्रमुख रहे।

    क्षेत्रवासियों का मानना है कि इन सड़कों के निर्माण से ना केवल ग्रामीण संपर्क बेहतर होगा बल्कि आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों में भी गति आएगी।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here