अग्रवाल ने RAS परीक्षा में हासिल की 70वीं रैंक
मिशनसच न्यूज , अलवर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा घोषित राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा परिणाम में अलवर के विष्णु अग्रवाल ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए 70वीं रैंक हासिल की है।विष्णु अग्रवाल 60, कृष्णा कॉलोनी, अलवर निवासी हैं। उनके पिता सुभाष अग्रवाल अध्यापक हैं तथा माता श्रीमती राजकुमारी गृहिणी हैं।
शिक्षक परिवार से आने वाले विष्णु ने अपने समर्पण और निरंतर परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है।
विष्णु ने कहा —“यह सफलता मेरे माता-पिता और गुरुओं के आशीर्वाद का परिणाम है। अब मेरा लक्ष्य समाज के विकास और प्रशासनिक सेवा के माध्यम से सकारात्मक परिवर्तन लाना है।”
उनकी इस सफलता से परिवार, मित्रों और अलवर जिले में हर्ष का माहौल है।
सामाजिक व शैक्षणिक संगठनों ने विष्णु को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।
मुख्य तथ्य
नाम: विष्णु अग्रवाल
रैंक: 70
पिता: श्री सुभाष अग्रवाल (अध्यापक)
माता: श्रीमती राजकुमारी (गृहिणी)
निवास: 60, कृष्णा कॉलोनी, अलवर
परीक्षा: राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS)
- मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_cइसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html