गुप्ता ने कहा कि नगर निगम व स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग ले
मिशनसच न्यूज, भरतपुर। भरतपुर शहर के श्मशान घाटों के जीर्णोद्धार, विकास एवं नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर समृद्ध भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गंभीर चिंता जताई है और व्यवस्था सुधार के लिए ठोस सुझाव दिए हैं।
पत्र में गुप्ता ने सुझाव दिया है कि श्मशान घाटों के विकास के लिए नगर निगम स्वयंसेवी, धार्मिक एवं व्यापारिक संस्थाओं का सहयोग ले सकता है। इसके लिए नगर निगम आयुक्त द्वारा इन संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर प्रत्येक संस्था को एक-एक श्मशान गोद दिया जाए। संस्थाओं द्वारा श्मशानों में कराए जाने वाले विकास एवं सुधार कार्यों में नगर निगम पूर्व की भांति सहयोग प्रदान करे। साथ ही श्मशानों के विकास एवं वहां की समस्याओं को लेकर प्रतिमाह नियमित समीक्षा बैठक आयोजित की जाए।
सीताराम गुप्ता ने पत्र में दुख व्यक्त करते हुए उल्लेख किया कि हाल ही में भरतपुर शहर के एक प्रमुख श्मशान घाट पर कार की हेडलाइट के उजाले में अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने इसे केवल अव्यवस्था का उदाहरण ही नहीं, बल्कि मानव गरिमा, मानवीय मूल्यों और प्रशासनिक संवेदनशीलता पर गहरा आघात बताया।
उन्होंने सुझाव दिया कि श्मशान घाटों से संबंधित बैठकों में विद्युत व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, साफ-सफाई एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की जाए। इसके अलावा नगर निगम के अधिकारियों को प्रत्येक श्मशान घाट की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपकर स्पष्ट जवाबदेही तय की जाए।
समृद्ध भारत अभियान के निदेशक ने पत्र में कहा कि श्मशान घाटों पर मूलभूत नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रत्येक स्वायत्तशासी संस्था और समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। जब कोई परिवार अपूरणीय क्षति के दुख से गुजर रहा होता है, ऐसे समय में उससे यह अपेक्षा करना कि वह सुविधाओं के अभाव में भी अंतिम संस्कार करे, निश्चय ही अमानवीय है।
गुप्ता ने मुख्यमंत्री से इस संवेदनशील विषय पर शीघ्र हस्तक्षेप कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया है, ताकि श्मशान घाटों की स्थिति में सुधार हो सके और आमजन को इस पीड़ा से राहत मिल सके।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क
https://missionsach.com/category/india


