More

    श्री दुर्बलनाथ महाराज जी का 164वां जन्मोत्सव : भव्य शोभायात्रा और विशाल भण्डारे का आयोजन

    भव्य शोभायात्रा का आयोजन तीन सितंबर को होगा

    अलवर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय संत श्री दुर्बलनाथ महाराज जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी। श्री दुर्बलनाथ जयंती एवं विवाह समारोह समिति-अलवर की ओर से महाराज जी के 164वें जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा और विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।

    समिति के मीडिया प्रभारी अविनाश मल्होत्रा ने जानकारी दी कि शोभायात्रा आगामी 3 सितंबर 2025, बुधवार को प्रातः 8 बजे अशोका टॉकिज, अलवर शहर से प्रारम्भ होगी। यह यात्रा बजाजा बाजार, होप सर्कस, कटला, बिजलीघर चौराहा होते हुए श्री खटीक छात्रावास, जेल चौराहा, अलवर पहुंचेगी।

    यात्रा की समाप्ति पर समिति की ओर से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही सायं 5 बजे आम सभा आयोजित होगी, जिसमें सत्र 2024 की जयंती एवं वर्ष 2025 के सामूहिक विवाह समारोह के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जाएगा। आम सभा में अध्यक्ष का निर्वाचन भी किया जाएगा।

    समिति ने सभी समाजबंधुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शोभायात्रा, भण्डारे और आम सभा को सफल बनाएं।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here