More
    Homeराजस्थानअलवरसड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत, अंतिम संस्कार से...

    सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत, अंतिम संस्कार से लौटते वक्त हुआ हादसा

    राजगढ़ (अलवर)। राजगढ़ थाना क्षेत्र के माचाड़ी-पिनान सड़क मार्ग पर देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा दोनों को राजगढ़ चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    मृतकों की पहचान रेवासा, बसवा निवासी बंशीराम मीना और नेतराम मीना के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में चचेरे भाई थे। हादसे के वक्त दोनों बाइक से डोरोली गांव में अपने ससुर का अंतिम संस्कार कर लौट रहे थे।

    सूचना मिलते ही राजगढ़ थाने के एएसआई बनवारी लाल मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

    पुलिस के अनुसार, हादसा कैसे हुआ, इसका पता लगाया जा रहा है। प्रथम दृष्टया अंधेरे और सड़क पर किसी वाहन के अचानक सामने आ जाने की आशंका जताई जा रही है।

    राजगढ़ पुलिस थाना ( एएसआई ) बनवारी लाल ने बताया  “देर रात सूचना मिली थी कि सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचकर शव को चिकित्सालय लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। मामले की जांच जारी है।”

     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here