More
    Homeराजस्थानअलवरसाईराम महाराज मंदिर का 20वां वार्षिक उत्सव: कलश यात्रा निकाली, आज होंगे...

    साईराम महाराज मंदिर का 20वां वार्षिक उत्सव: कलश यात्रा निकाली, आज होंगे हवन, भंडारा व सांस्कृतिक कार्यक्रम

    ईशरोदा (तिजारा) | संवाददाता ] ग्राम ईशरोदा स्थित श्री साईराम महाराज मंदिर के 20वें वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। उत्सव की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें महिलाओं ने सजे हुए कलश सिर पर धारण किए, वहीं बच्चे हाथों में झंडे लेकर “जय साईराम” के जयकारे लगाते हुए शामिल हुए। कलश यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर गांव के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर परिसर में समाप्त हुई।

    🌺 आज होंगे विशेष धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम

    कार्यक्रम के आयोजक एवं ग्राम सरपंच रतिराम यादव ने बताया कि मंगलवार को हवन-पूजन, सामूहिक भंडारा एवं रागिनी प्रतियोगिता जैसे विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह दो दिवसीय आयोजन मंदिर के महंत सुबेदास महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हो रहा है।

    भंडारे का आयोजन महंत बालकनाथ विधायक के मुख्य आतिथ्य में होगा।

    🙏 उपस्थित गणमान्य जन

    इस अवसर पर सरपंच रतिराम यादव, भाजपा नेता देशपाल यादव, पूर्व सरपंच दीपक शर्मा, रणबीर यादव, निहाल ठेकेदार, राजीव लम्बरदार, ओपी यादव, उदय यादव, ताराचंद फौजी, रामनिवास समाजसेवी, अनुप भगत जी, महावीर यादव, हरीराम सैनी, दीपचंद यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित रहे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here