More

    PMश्री राजकीय बालिका विद्यालय तिजारा में भारतीय भाषा समर कैंप आयोजित

    तिजारा,  | 

    PMश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तिजारा में भारतीय भाषा समर कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस कैंप में विद्यालय की 25 बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

    प्रधानाचार्या मीरा मुखीजा ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार यह समर कैंप आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य छात्राओं को विभिन्न भारतीय भाषाओं से परिचित कराना और भाषायी समृद्धि को बढ़ावा देना था। कैंप प्रभारी एवं विद्यालय की व्याख्याता अंजू अरोड़ा द्वारा छात्राओं को गुरुमुखी एवं असमी भाषा की वर्णमाला का उच्चारण कराया गया और भाषा के प्रति जिज्ञासा को प्रोत्साहित किया गया।

    🌟 रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन

    कैंप के दौरान नृत्य, वाद-विवाद प्रतियोगिता समेत कई रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इसके साथ ही बालिकाओं को ‘वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान’ की जानकारी देकर जल-संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।

    👥 गणमान्यजनों की उपस्थिति

    इस अवसर पर एसीबीईओ तिजारा राजेश यादव, भाषा विशेषज्ञ डॉ. विजयलक्ष्मी, एमजीजीएस नारायणपुर के प्रधानाचार्य विश्रुत वर्मा, सहायक प्रभारी भीमसिंह, महेश यादव एवं बबली यादव भी उपस्थित रहे।

    कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या मीरा मुखीजा ने सभी अतिथियों व सहभागी छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here