राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकीकृत) जिला खैरथल-तिजारा के तत्वाधान में सैटेलाइट चिकित्सालय खैरथल में विश्व फार्मासिस्ट दिवस उत्साह से मनाया गया
मिशन सच न्यूज़, खैरथल।
राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकीकृत) जिला खैरथल-तिजारा के तत्वाधान में सैटेलाइट चिकित्सालय खैरथल में विश्व फार्मासिस्ट दिवस उत्साह और धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरविंद गेट ने की। इस अवसर पर अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. रूपेश चौधरी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुआलाल और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सैटेलाइट हॉस्पिटल खैरथल डॉ. नितिन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सीएमएचओ डॉ. अरविंद गेट ने बताया कि हर वर्ष 25 सितम्बर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है। उन्होंने जिले के सभी फार्मासिस्टों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि फार्मासिस्ट मरीज और चिकित्सक के बीच महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट चिकित्सा विभाग का अभिन्न अंग हैं और अस्पतालों में दवाओं के मुख्य सलाहकार के रूप में जाने जाते हैं।
राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकीकृत) जिला अध्यक्ष धीरज यादव ने बताया कि इस अवसर पर पोस्टर विमोचन, वृक्षारोपण और ओपीडी-आईपीडी मरीजों को फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस मौके पर रोहित खंडेलवाल, अजीत यादव, जितेंद्र यादव, रजनेश यादव, मौसम कुमारी, करण कौशिक, मनीष शर्मा, रणजीत सिंह, कुलदीप कुमार, विकास भेड़ी सहित कई फार्मासिस्ट मौजूद रहे।