राजस्थान सरकार द्वारा खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर करने के निर्णय का विरोध तेज हो गया है
मिशन सच न्यूज़, अलवर।
राजस्थान सरकार द्वारा खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर करने के निर्णय का विरोध तेज हो गया है। जिला कांग्रेस कमेटी अलवर के जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, खैरथल जिला मुख्यालय संघर्ष समिति के सदस्यों एवं स्थानीय नागरिकों ने आक्रोश जताते हुए राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस प्रवक्ता रिपुदमन गुप्ता ने बताया कि खैरथल-तिजारा जिले के नागरिक नाम परिवर्तन को लेकर गहरी आपत्ति और असंतोष व्यक्त कर रहे हैं।
खैरथल की ऐतिहासिक और धार्मिक पहचान
कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि खैरथल कस्बा सदियों से अपनी ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ परी माता मंदिर, हनुमान पहाड़ी मंदिर, श्री शीतलदास मंदिर, गरीबनाथ मंदिर, बाबा मोहनराम मंदिर, श्री डेहरा जैन मंदिर, बीबीरानी माता मंदिर, लीलाशाह मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर एवं श्री टेऊराम महाराज (डिब) जैसे अनेक धार्मिक स्थल स्थित हैं।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद खैरथल क्षेत्र में लगभग 700 बीघा भूमि उपलब्ध है, जहाँ जिला मुख्यालय सभी आवश्यक कार्यालय आसानी से बनाए जा सकते हैं।
बाबा भर्तृहरि धाम को लेकर आपत्ति
योगेश मिश्रा ने स्पष्ट किया कि बाबा भर्तृहरि धाम, जिसका नाम परिवर्तन का आधार बताया जा रहा है, वास्तव में खैरथल-तिजारा जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर अलवर जिले की सीमा में स्थित है। ऐसे में जिले का नाम बदलना न तो तर्कसंगत है और न ही स्थानीय भावनाओं के अनुरूप।
आंदोलन की चेतावनी और विशाल सभा का ऐलान
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि यह निर्णय तुरंत वापस नहीं लिया गया तो सड़क से सदन तक आंदोलन किया जाएगा। इसी क्रम में 4 अक्टूबर को खैरथल में एक विशाल सभा आयोजित होगी। इस सभा को एआईसीसी महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
आज के कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, प्रभारी गफूर खान, पीसीसी महासचिव अजीत यादव, गिरीश डाटा, ओमप्रकाश रोघा, सर्वेश गुप्ता, रोहिताश प्रधान, विक्की चौधरी, शिवचरण गुप्ता, रिपुदमन गुप्ता, जमशेद खान, पप्पू प्रधान, संदीप पाटिल, अखिलेश कौशिक, रामावतार चौधरी, नवीन खैरिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।