More
    Homeदेशस्वच्छ वायु सर्वेक्षण में अलवर शहर को मिला देश भर में तीसरा...

    स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में अलवर शहर को मिला देश भर में तीसरा स्थान नई दिल्ली में सम्मान

    नई दिल्ली में पर्यावरण भवन आयोजित समारोह में पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने जिला कलक्टर एवं नगर निगम आयुक्त को किया सम्मानित

    मिशनसच न्यूज, अलवर ।   स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2025 के परिणाम जारी हो गए हैं, जिसमें अलवर शहर ने देश भर में तीसरा स्थान हासिल कर एक बार फिर अपनी स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। नई दिल्ली के इंदिरा पर्यावरण भवन में आयोजित समारोह में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री  भूपेन्द्र यादव ने अलवर जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला और नगर निगम आयुक्त  जीतेन्द्र सिंह नरूका को 25 लाख रुपये की इनामी राशि, प्रमाणपत्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

    मंत्री यादव ने समारोह में कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के मिशन LIFE का उद्देश्य पर्यावरण हितैषी जीवनशैली अपनाकर प्रकृति का संरक्षण करना है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनकेप) के तहत 130 शहरों में नवाचार और तकनीक के उपयोग से वायु प्रदूषण कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत शहरों का मूल्यांकन ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सड़क धूल प्रबंधन, वाहनों और औद्योगिक उत्सर्जन पर नियंत्रण, पीएम10 सांद्रता में सुधार और जन जागरूकता के आधार पर किया जाता है।

    डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बताया कि अलवर शहर ने पिछले वर्ष की तुलना में वायु गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार किया है। स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत अलवर ने कुल 200 अंकों में से 197.6 अंक प्राप्त किए। एनकेप के तहत अब तक अलवर को कुल 24.32 करोड़ रुपये की राशि मिली, जिसमें से लगभग 22 करोड़ रुपये का उपयोग सड़क मरम्मत, टाइल कार्य और पौधारोपण सहित अन्य स्वच्छता सुधार कार्यों में किया गया।

    नगर निगम आयुक्त  जीतेन्द्र सिंह नरूका ने कहा कि यह पुरस्कार स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और नागरिक जागरूकता को बढ़ावा देने का परिणाम है। इस वर्ष अलवर ने अपनी श्रेणी (3 लाख से 10 लाख की आबादी) में तीसरा स्थान हासिल किया। इसी श्रेणी में प्रथम स्थान अमरावती (महाराष्ट्र) और द्वितीय स्थान झाँसी व मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) को मिला।

    समारोह में वार्ड लेवल स्वच्छ वायु सर्वेक्षण की गाइडलाइन भी लांच की गई और अलग-अलग शहरों में की गई बेस्ट प्रैक्टिस का सार संग्रह प्रस्तुत किया गया। पहली बार वेटलैंड शहरों के रूप में इंदौर और उदयपुर का सम्मान भी किया गया।

    श्री यादव ने अलवरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता सामूहिक प्रयासों का परिणाम है और अब जिम्मेदारी और बढ़ गई है कि अलवर को उत्तर भारत के सबसे स्वच्छ और सुन्दर शहर के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने साथ ही ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ और स्वच्छता पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) के तहत 75 करोड़ पौधों के रोपण के लक्ष्यों पर भी प्रकाश डाला।

    समारोह में राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त सचिव  वीर विक्रम यादव, नगर निगम अलवर के एनकेप विशेषज्ञ  योगेश पूनिया सहित अन्य गणमान्य नागरिक और अधिकारी उपस्थित रहे।

    मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे  https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c

    इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट                          https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here