वृक्षारोपण से संवरेंगे आश्रम परिसर, भजनों से गूंजा वातावरण
अलवर, । पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सामाजिक-साहित्यिक संस्था ‘सृजक’ निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रही है। इसी क्रम में हरियाली तीज के पावन अवसर पर रविवार को वृक्षारोपण अभियान के दूसरे चरण में संस्था की ओर से चिकानी स्थित अपनाघर आश्रम परिसर में विभिन्न फलदार और औषधीय वृक्ष लगाए गए।
सुबह 11 बजे आयोजित कार्यक्रम में बिल्वपत्र, जामुन, इमली, शहतूत, गूलर, अनार, आँवला, पीपल, बरगद, नीम व अमरूद जैसे 11 प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। आश्रम परिसर की प्राकृतिक साज-सज्जा को निखारने के साथ-साथ पर्यावरणीय लाभ हेतु यह प्रयास सराहनीय रहा।
पहले चरण में लगाए गए थे 21 पौधे
सृजक संस्था के सचिव रामचरण ‘राग’ ने जानकारी देते हुए बताया कि वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत 19 जुलाई को की गई थी, जब राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, देवीजी की गली में 21 पौधे लगाए गए थे।
गणमान्यजनों की रही गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर सृजक संस्था के संरक्षक रघुवर दयाल जैन, भरत सिंह अहरोदिया, गिरवर सिंह बाँकावत, सरदार अमरीक सिंह ‘अदब’, प्रदीप माथुर, शिक्षाविद नीलिमा गुप्ता, रेणु मिश्रा, मंजु शर्मा, अंजू नकड़ा, समाजसेवी अशोक आहूजा, डॉ. गजेन्द्र यादव, मुकेश पचौरी, कैलाश चंद सैनी, राधेश्याम शर्मा, कुलदीप सिंह अहरोदिया, सुरेश अर्जुन, गोविन्द गुप्ता, डॉ. जगदीश भारद्वाज सहित संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोकुल राम शर्मा ‘दिवाकर’, कोषाध्यक्ष हेमराज सैनी, बाँसुरी वादक सुभाष नकड़ा तथा शहर के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
भक्ति संगीत ने रचा आध्यात्मिक माहौल
आश्रम परिसर स्थित मंदिर में इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े एन.एस. भूटानी, सुभाष वधवा, जुगल किशोर गुप्ता और ओमवती चौधरी ने भक्ति भजनों की प्रस्तुति देकर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
सृजक संस्था का यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरक पहल है, बल्कि समाज में हरियाली के प्रति जनजागरण का भी सशक्त माध्यम बन रहा है।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c

इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html


